इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट:50 हजार के करीब आया सोना, चांदी भी फिसलकर 55 हजार के नीचे आई

# ## Business

(www.arya-tv.com) इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोना 521 रुपए सस्ता होकर 50,403 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 11 जुलाई को ये 50,924 रुपए पर था।

कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत

कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 50,403
23 50,201
22 46,169
18 37,802

चांदी की कीमत डेढ़ हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट
इस हफ्ते चांदी की कीमत में डेढ़ हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 56,745 रुपए पर थी जो अब 54,767 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,978 रुपए कम हुई है।

कैरेट हिसाब से तय होती है सोने की शुद्धता
24 कैरे सोना सबसे शुद्ध होता है। ऐसे में 1 कैरेट गोल्ड का मतलब हुआ, 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें। (22/24)x100= 91.66 यानी आपके आभूषण में इस्‍तेमाल सोने की शुद्धता 91.66%।

आने वाले दिनों में आ सकती है तेजी
एक्‍सपर्ट का मानना है कि इस साल मानसून बेहतर रहा तो सोने की खरीद आने वाले समय में तेजी आ सकती है। ग्‍लोबल मार्केट में भी सोने की खपत बढ़ने की उम्‍मीद है, जिसका सीधा असर उसकी कीमतों पर पड़ेगा और घरेलू बाजार में भी सोना महंगा हो जाएगा। चांदी की इंडस्ट्रियल मांग लगातार बढ़ रही है, जो आने वाले समय में इसकी कीमतों में एक बार फिर इजाफा कराएगी।

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।