गाजियाबाद: तुमसे प्यार करती हूं, पर तुमने नहीं की कदर,फंदे पर लटकी मिली जिम रिसेप्शनिस्ट, लिव इन पार्टनर अरेस्‍ट

National

(www.arya-tv.com) वैशाली सेक्टर-3 में गुरुवार रात जिम रिसेप्शनिस्ट की लाश कमरे में फंदे पर लटकी मिली। पड़ोसी किराएदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर युवती के परिवार वाले भी पहुंचे। उन्होंने बेटी के लिव इन पार्टनर पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। वे शव को थाने लेकर पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने जब बताया कि उन्होंने केस दर्ज कर आरोपी साकिब को अरेस्ट कर लिया है, तब वे शांत हुए।

परिजनों के कहने पर साकिब के पिता मुस्ताक खान पर भी केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने भी बेटे का साथ दिया। उधर, इस मामले में कई हिंदू संगठन भी सामने आए। उन्होंने पुलिस ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। युवती की एक डायरी पुलिस को मिली है, जिसके सभी पन्नों को चेक किया जा रहा है।पुलिस के अनुसार, पिंकी गुप्ता वैशाली सेक्टर 3 में किराए के मकान में रह रही थी। वहीं के एक जिम में रिसेप्शनिस्ट की जॉब करती थी। वह सकिब नाम के लड़के के साथ करीब चार साल से रिलेशनशिप में थी।

पिंकी का परिवार भी गाजियाबाद में रहता है, लेकिन वह उनसे अलग सकिब के साथ लिव इन में रह रही थी। दोनों करीब तीन महीने से वैशाली के घर में किराए पर रह रहे थे। आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद सकिब यहां से चला गया। तभी से पिंकी परेशान रहने लगी थी। इसके बाद गुरुवार रात करीब 11 बजे अन्य किराएदारों ने फंदे पर युवती का शव झूलते देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

परिवारवालों ने थाने में किया हंगामा

युवती की मौत के बाद परिवारवालों ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद आरोपी को अरेस्ट करने की मांग को लेकर कौशांबी थाने पहुंच गए। वहां जमकर हंगामा किया और आरोपी को जल्द अरेस्ट करने की मांग करने लगे। इस दौरान एसीपी इंदिरापुरम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को समझाकर उन्हें आरोपी सकिब की गिरफ्तारी की जानकारी दी। तब भी परिवार के लोग नहीं माने। वे उसे हवालात में देखने पहुंचे, उसके बाद मामला शांत हुआ।

सकिब दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतका के भाई की शिकायत पर सकिब खान पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में परिवार का समर्थन कुछ हिंदू संगठनों ने भी किया है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बाद सभी ने आगे ठीक से कार्रवाई की मांग की है। सभी फैक्ट्स फिलहाल चेक किए जा रहे हैं।

पिंकी की डायरी लिखने का था शौक

कौशांबी पुलिस का कहना है कि पिंकी को डायरी लिखने का शौक था। साल 2021 से घटना वाले दिन तक उसने डायरी लिखी है। इसके पन्ने जब चेक किए गए तो सामने आया कि वह उसमें रोजाना कुछ न कुछ लिखा करती थी। इसमें उसने कई शायरी और कविताएं भी लिखी हुई हैं। ज्यादातर कविताएं प्रेम से जुड़ी हुई हैं। पुलिस के अनुसार, उसने अपने और सकिब के रिलेशनशिप के बारे में भी डायरी लिखा है।

घटना वाले दिन भी उसने लिखा था कि ‘मैंने तुमसे प्यार किया पर तुमने कदर नहीं की।’ साथ ही लिखा कि वह सकिब के प्यार के लिए कुछ भी कर सकती है। एसीपी ने बताया कि डायरी में बहुत सारे पन्ने लिखे गए हैं। पुलिस अभी सभी को बारीकी से चेक कर रही है।

लगातार किया जा रहा था परेशान

पीड़िता के परिवार का आरोप है कि उसे उनकी बेटी को लगातार परेशान किया जा रहा था। इससे वह टूट गई थी। पुलिस का कहना है कि डायरी में भी युवती ने लिखा है कि ‘लोगों ने मुझे समझाया, लेकिन मैं खुद से और तुमसे लड़ती रही।’ उसने यह भी लिखा कि ‘मैं तुम्हारे लिए धर्म बदलने को भी तैयार थी’, अंत उसने गुडबाय भी लिखा है।