प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद नेपाल के चतुर्थ प्रांत अधिवेशन में घनश्याम शाही शामिल हुए

Lucknow
  • प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद नेपाल के चतुर्थ प्रांत अधिवेशन में घरश्याम शाही शामिल हुए

(www.arya-tv.com)प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद नेपाल गण्डकी प्रांत का चतुर्थ प्रांत अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि गंडकी प्रदेश मुख्य सचिव लक्ष्मी कुमारी बस्नेत, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गोपीनाथ कंडेल,क्षेत्रीय संगठन मंत्री-पूर्वी उत्तर प्रदेश घनश्याम शाही, प्रदेश अध्यक्ष दीपक रेग्मी, प्रदेश सचिव दिपसन गुरुंग, स्वागत समिति अध्यक्ष प्रो. डॉ. यादव शर्मा गौडेल, स्वागत समिति सचिव सूबेदार धनबहादुर भालंजा के अन्य शामिल हुए।