Artificial Intelligence Commision की स्थापना हेतु मुख्यमंत्री योगी को पत्र दिया :डॉ.राजेश्वर सिंह

Lucknow
  • Artificial Intelligence Commision की स्थापना हेतु मुख्यमंत्री योगी को पत्र दिया :डॉ.राजेश्वर सिंह

सुशासन के शिल्पकार उत्तर प्रदेश में समृद्धि एवं निवेश के सूत्रधार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर Artificial Intelligence Commision की स्थापना हेतु आग्रह किया। उन्होंने कहा कि देश के सबसे अग्रणी राज्य उत्तर प्रदेश में AI का नियोजित उपयोग Law and order, Health, Education, Transport & Youth Employment के क्षेत्र में सहायक सिद्ध होगा।