बरेली में आग से झुलसकर बच्चे की मौत:खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग

# ##

(www.arya-tv.com)  बरेली में रविवार देर शाम एक मकान में खाना बनाते समय आग लग गई। आग से सात साल का बच्चा झुलस गया। जिसे अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं परिवार की एक अन्य बच्ची की हालत भी गंभीर है। गैस सिलेंडर लीक होने से यह पूरा हादसा हुआ है। बाद में दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के आजमनगर की है।

कूड़ा बीनने का काम करता है परिवार

कोतवाली थाना क्षेत्र के आजमनगर में मोहम्मद शाद अपनी पत्नी अमरीन और पांच बच्चों के साथ रहता है। वह कूड़ा बीनकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार देर शाम अमरीन घर के कमरे में खाना बना रही थी। वहीं बच्चे दूसरे कमरे में टीवी देख रहे थे।

इस बीच गैस सिलेंडर लीक होने के कारण कमरे में आग लग गई। अमरीन आग बुझाने लगी तो वह भी घिर गई। जिसके बाद महिला चिल्लाते हुए बाहर की तरफ भागी। वहीं सात साल का बेटा शेख मोहम्मद आग से घिर गया।

आग से झुलसकर बेटे की मौत

आग की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान कंट्रोल रूम को आग से सूचना दी गई। आग में महिला की बेटी तो बच गई, लेकिन सात साल का शेख अंदर घिर गया, जो बुरी तरह से झुलस गया।

बाद में महिला ने बताया कि मेरा बेटा अंदर है। तब तक शेख बुरी तरह झुलस गया। जहां उसकी रात में मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच की बात कही है। पीड़ित परिवार ने अभी कोई तहरीर नहीं दी