पीएम मोदी आज काशी में दक्षिण भारतीयों से करेंगे संवाद

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) काशी में 22 अप्रैल से 3 मई तक गंगा पुष्करालु (गंगा पुष्कर) मेले का आयोजन हो रहा है। मेले में शामिल होने के लिए दक्षिण भारत से रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल यानी शनिवार को काशी आने वाले दक्षिण भारतीयों से मानसरोवर घाट पर शाम 7 बजे वर्चुअल संवाद करेंगे। जिसमें वह काशी की प्राचीनता और उसके महत्व की चर्चा करेंगे।

आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के लोग शामिल होंगे

राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर गंगा पुष्कर मेले में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था। जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ने का आश्वासन दिया था। तब जाकर 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री का दक्षिण भारतीयों को वर्चुअल संबोधित करने का कार्यक्रम तय हुआ। इस कार्यक्रम में आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के लोग शामिल होंगे। पीएम समेत केंद्र और प्रदेश के तमाम मंत्री भी इस मेले में श्रद्धालुओं के बीच पहुंचेंगे या वर्चुअली जुड़ेंगे।

पीएम मोदी के भाषणों का तेलगु में होगा अनुवाद

राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा के अनुसार 29 अप्रैल को शाम 6 से रात्रि 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस आयोजन का नाम “काशी तेलुगू संगमम” दिया गया है। पीएम मोदी इस कार्यक्रम से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जुड़ेंगे और काशी आए सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत करेंगे। पीएम हिंदी में बोलेंगे लेकिन उनके संबोधन का तेलुगू में भी अनुवाद किया जाएगा। इसमें दक्षिण भारतीय कलाकार प्रस्तुतियां भी देंगे।

सात दिनों में लगभग पांच लाख श्रद्धालु पहुंचे काशी

काशी में आयोजित पुष्करालु में पिछले 7 दिनों में लगभग पांच लाख से अधिक लोगों ने अपने पूर्वजों के लिए श्राद्ध किया। हनुमान घाट, मणिकर्णिका और दशाश्वमेध घाट पर शिवलिंग स्थापित करने के साथ ही रुद्राभिषेक, दान, तर्पण और अनुष्ठान में शामिल हुए। इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, बाबा कालभैरव, बिंदुमाधव, मां विशालाक्षी, दुर्गाकुंड, संकटमोचन समेत शहर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। शाम को गंगा घाट पर होने वाली गंगा आरती में भी मौजूद रहे।