‘गदर 2’ की 300 Cr क्‍लब में बमफाड़ एंट्री, वीकेंड में फ‍िर हैंडपम्‍प उखाड़ने की तैयारी

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्‍म ‘गदर 2’ जबसे रिलीज हुई है, बॉक्‍स ऑफिस पर मौसम गुलजार हो गया है। अनिल शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म अपने ओपनिंग डे, 11 अगस्‍त से ही धमाल मचा रही है। तीन दिन में 100 करोड़ और पांच दिन में 200 करोड़ कमाने के बाद अब ‘गदर 2’ ने एक और कारनामा कर दिखाया है। शुक्रवार, को आठवें दिन यह फिल्‍म अब 300 करोड़ क्‍लब में शामिल हो गई है।

हालांकि, इस मामले में यह शाहरुख की ‘पठान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई, जिसने 7 दिन में यह कारनामा कर दिखाया था। बहरहाल, अब शनिवार और रविवार को दूसरे वीकेंड में एक बार फिर फिल्‍म की कमाई में बंपर उछाल आने की पूरी संभावना है। फिल्‍म की कमाई की रफ्तार देखकर यही लगता है कि यह आंधी अभी थमने वाली नहीं है।

‘गदर 2’ की बंपर कमाई ने एक बार फिर सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स की बादशाहत को कायम किया है। शहरों के मल्‍टीप्‍लेक्‍स ऑडियंस से अध‍िक फिल्‍म को लेकर सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स में क्रेज है। शुक्रवार को भी फिल्‍म की एवरेज ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 32.06% रही है। जबकि नाइट शोज में थ‍िएटर्स की 55% से अध‍िक सीटों पर दर्शक नजर आए। ‘गदर 2’ देश के सभी मास सर्किट्स में धमाल मचा रही है। दिल्‍ली-एनसीआर, मुंबई सर्किट, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्‍थान, आंध्र/निजाम, पंजाब समेत हर मास सर्किट में फिल्‍म को लेकर दर्शकों का क्रेज देखने लायक है।

8वें द‍िन शुक्रवार को 20 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन

‘गदर 2’ का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जबकि sacnilk के मुताबिक, इस फिल्‍म ने 8 दिनों में देश में 305.13 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। शुक्रवार को 8वें दिन फिल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 20.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। यह गुरुवार के मुकाबले -11.94% की ग‍िरावट है। हालांकि, अच्‍छी खबर यह है कि शनिवार को सुबह से ही दर्शकों की संख्‍या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि आगे रविवार को और अध‍िक कमाई होने की उम्‍मीद है।

वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ क्‍लब के पास पहुंची ‘गदर 2’

‘गदर 2’ ने जहां 8 दिनों में देश में 305.13 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, वहीं भारत में इसका ग्रॉस कलेक्‍शन 360.10 करोड़ रुपये है। विदेशों में फिल्‍म ने 35 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन क‍िया है। इस तरह आठ द‍िनों में ‘गदर 2’ ने वर्ल्‍डवाइड 395.10 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर ल‍िया है। शनिवार को यह फ‍िल्‍म अब वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ क्‍लब का ह‍िस्‍सा बन जाएगी।

300 करोड़ क्‍लब में सबसे तेज एंट्री करने वाली दूसरी फिल्‍म

जहां तक 300 करोड़ क्‍लब की बात है, तो हिंदी वर्जन में सबसे जल्‍दी 300 करोड़ क्‍लब में एंट्री करने वाली फिल्‍म ‘पठान’ है। शाहरुख की यह फिल्‍म 7 दिन में 300 करोड़ क्‍ल्‍ब में थी। जबकि ‘बाहुबली’ को यह कारनामा करने में 10 दिन लगे थे। यश की KGF 2 ने हिंदी में 10 दिनों में 300 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद लिस्‍ट में 13 दिनों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाली ‘दंगल’ है।

किस फिल्‍म ने कितने दिनों में की 300 करोड़ क्‍लब में एंट्री

  • पठान – 7 दिन
  • गदर 2 – 8 दिन
  • बाहुबली (हिंदी) – 10 दिन
  • केजीएफ 2 (हिंदी) – 11 दिन
  • दंगल – 13 दिन
  • संजू – 16 दिन
  • टाइगर जिंदा है – 16 दिन
  • पीके – 17 दिन
  • वॉर – 19 दिन
  • बजरंगी भाईजान – 20 दिन
  • सुल्‍तान – 35 दिन

‘घूमर’ पहले दिन फुस्‍स, OMG 2 में अभी जोर बाकी

‘गदर 2’ के सामने बॉक्‍स ऑफिस पर इस वक्‍त अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और शुक्रवार को नई रिलीज ‘घूमर’ है। ‘OMG 2’ ने जहां 8 दिनों में 90.65 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज के 22 दिन बाद अब अपने आख‍िरी दौर में है। अभ‍िषेक बच्‍चन और सैयामी खेर की नई रिलीज ‘घूमर’ पहले ही दिन माहौल बनाने में नाकामयाब रही है। हालांकि, फिल्‍म की बड़ी तारीफ हो रही है, लेकिन इसने ओपनिंग डे पर महज 85 लाख रुपये का कारोबार किया है।