इस साल भारत में लॉन्च होंगी 7 सीटों वाली ये 5 एसयूवी

Technology

(www.arya-tv.com) इस साल कई नए वाहन भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले हैं। इनमें से कुछ तीन-पंक्ति यानी 7-सीटर एसयूवी और एमपीवी भी हैं। बड़े परिवारों के बीच ऐसे वाहन काफी लोकप्रिय हैं। साथ ही यह ऐसे ग्राहकों के लिए भी बेहतर ऑप्शन है, जो ज्यादा स्पेस वाली गाड़ी की तलाश कर रहे हैं। यहां, हमने कुछ 7-सीटर कारों की लिस्ट तैयार की है, जो इस साल भारतीय बाजार में दस्तक देंगी…

1. हुंडई अलकेजर (Hyundai Alcazar)

  • हुंडई ने आधिकारिक तौर पर अपनी अपकमिंग 7-सीटर एसयूवी अलकेजर की घोषणा कर दी है। यह क्रेटा पर आधारित है। इसे 2021 की दूसरी तिमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 11.50 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए रहने की उम्मीद है। इसमें 6-सीटर वर्जन भी मिलेगा।
  • डिजाइन और प्लेटफॉर्म के अलावा, अपकमिंग हुंडई अलकेजर अपने इंजन ऑप्शन क्रेटा के साथ भी शेयर करेगी। क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 PS और 144 Nm), एक 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (115 PS और 250 Nm) और एक 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (140) पीएस और 242 एनएम) शामिल है।

2. नेक्स्ट जनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी 500 (Next-generation Mahindra XUV500)

  • महिंद्रा अब XUV500 के नेक्स्ट-जनरेशन वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे कई बारे टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है। कंपनी इसे 2021 की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है।
  • अपकमिंग नेक्स्ट-जनरेशन महिंद्रा XUV500, थार में मिलने वाले 2.0-लीटर-mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर-mHawk डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, लेकिन एक बेहतर तरीके से ट्यून किया जाएगा। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होंगे।

3. नेक्स्ट-जनरेशन महिंद्रा 5स्कॉर्पियो (Next-generation Mahindra Scorpio)

  • नेक्स्ट-जनरेशन XUV500 के साथ, अगली पीढ़ी की स्कॉर्पियो भी पाइपलाइन में है। नई स्कॉर्पियो में इंटीरियर और एक्सटीरियर के लिए पूरी तरह से नया डिजाइन होगा, और यह वर्तमान मॉडल की तुलना में डायमेंशन में भी बड़ा होगी। इंजन के रूप में, स्कॉर्पियो को भी नेक्स्ट जनरेशन XUV500 के समान दो इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है, लेकिन थोड़ी कम ट्यून स्थिति में।
  • ट्रांसमिशन ऑप्शन भी समान ही रहेगा, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है। एसयूवी को 2021 के मध्य में लॉन्च किया जाना था, लेकिन सेमीकंडक्टर्स की चल रही वैश्विक कमी के कारण नई एक्सयूवी 500 की तरह, नई स्कॉर्पियो के लॉन्च में भी देरी होने की संभावना है।

4. महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo)

  • पिछले साल बीएस 6 के कारण महिंद्रा TUV300 को भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया था। कंपनी इस साल TUV300 के बीएस 6 वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है, लेकिन अपडेट स्टाइल और एक नए नेमप्लेट ‘बोलेरो नियो’ के साथ।
  • अपकमिंग महिंद्रा बोलेरो नियो (TUV300 फेसलिफ्ट) संभवतः 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन से लैस होगी, जो 100 पीएस और 240 एनएम क पावरआउपुट जनरेट कर सकता है। इसमें दो ट्रांसमिशन ऑप्शन- 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी मिलने की उम्मीद है।