विदेशी मेहमानों को खींच लाई इत्र नगरी की खुशबू,नेपाल में औषधीय खेती की होगी शुरुआत

# ## UP

(www.arya-tv.com) इत्र नगरी की खुशबू, औषधीय खेती और फ्रेगरेंस का अब यह पड़ोसी देश भी दीवाना हो गया है. इस देश ने भी अब माना है कि यूपी के इस जिले में जो खुशबू मिलती है और यहां पर औषधि खेती और फ्रेगरेंस की जो शुद्धता है वह कहीं और नहीं. ऐसे में पड़ोसी देश नेपाल ने अपने देश के एकमात्र फ्रेगरेंस रिसर्च सेंटर एफएफडीसी में अपने यहां से 11 लोगों की टीम को यहाँ प्रशिक्षण लेने भेजा है.

नेपाल देश से आए 11 प्रशिक्षु 29 नवंबर से 11 दिसंबर 2023 तक यहां रहकर इत्र, फ्रेगरेंस और यहां की औषधि खेती के बारे में प्रशिक्षण लेंगे. एफएफडीसी के वैज्ञानिक इन सभी लोगों को प्रशिक्षण देंगे. वहीं अगर इनको जरूरत होगी तो यहां के वैज्ञानिक नेपाल भी जाकर वहां पर इच्छुक लोगों को खुशबू और औषधीय खेती का प्रशिक्षण और इस क्षेत्र में बिजनेस डेवलपमेंट के गुण सिखाएंगे.

क्या बोले नेपाल से आये एक्सपर्ट
नेपाल से आए नंद किशोर महतो ने बताया कि हमने सुगंध नगरी के बारे में बहुत कुछ सुन रखा था. लगातार हमारे यहां का एसेंसियल ऑयल का बिजनेस डाउनफॉल की तरफ जा रहा था. ऐसे में हमको कन्नौज में बने इस रिसर्च सेंटर के बारे में पता चला और जिस तरह से यहां की इत्र की खुशबू पूरे विश्व में प्रसिद्ध है उससे कोई बच नहीं पाया. ऐसे में हम लोगों ने और हमारी सरकार ने यह सोचा कि क्यों ना यहां से कुछ नई शुरुआत की जाए. जिससे हमारा जो डाउनफॉल हो रहा है उसको ऊपर उठाए जाएं. हम लोग यहां पर इत्र, फ्रेगरेंस और एसेंसियल ऑयल सहित कई अन्य चीजों का प्रशिक्षण लेने के लिए आए हैं. जिससे हम लोगों को अपना बिजनेस ऊपर उठाने में मदद मिल सके.

इत्र नगरी की महक पूरे विश्व में फैल रही
एफएफडीसी के निदेशक डॉक्टर शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि नेपाल सरकार की तरफ से 11 लोगों की एक टीम यहां पर फ्रेगरेंस और एसेंसियल ऑयल सहित औषधि खेती का प्रशिक्षण लेने के लिए आई है. यह सभी लोग अलग-अलग क्षेत्र में एक्सपर्ट है ऐसे में यह सभी लोग यहां पर प्रशिक्षण लेंगे. इसके बाद यह लोग अपने यहां जाकर इस चीज को आगे बढ़ाएंगे. नेपाल के इस कदम से भारत और नेपाल के रिश्ते और मजबूत होंगे और कहीं ना कहीं इत्र नगरी की खुशबू अब पूरे नेपाल को महकाएगी. यहां का एसेंसियल ऑयल वहां पर भी मिलेगा और वहां बनने वाला एसेंसियल ऑयल यहां के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा.