(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लेवाना होटल में सोमवार सुबह आग लग गई। यह होटल शहर के वीआईपी इलाके हजरतगंज में स्थित है इस आग में कई लोग झुलस गए। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर लगी हुई हैं। होटल से लगभग लगभग सभी लोगों को निकाल लिया गया है। 4 लोगों के मरने की पुष्टि हुई। जबकि घायलों को प्रशासन द्वारा तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। मौके पर सभी आला अधिकारी लगे हुए हैं। घायलों को सभी उपचार दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी स्वयं इस मामाले को देख रहे हैं।
