BBAU में हुआ छात्रावास का शिलान्यास

Lucknow

(www.arya-tv.com)बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा ओबीसी व एससी छात्र- छात्राओं के लिए बनाये जाने वाले छात्रावास का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने की। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत देश के विभिन्न स्थानों पर कुल 41 छात्रावासों का निर्माण किया जायेगा। इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ० वीरेंद्र कुमार ने ऑनलाइन माध्यम से सभी को संबोधित किया , जिसका लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय में भी किया गया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने भारत सरकार की इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा, कि इस प्रकार की योजना का उद्देश्य सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को छात्रावास की सुविधा प्रदान करना है, ताकि वे माध्यमिक और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। दूसरी ओर इस‌ सकारात्मक पहल के तहत विद्यार्थियों में शिक्षा के स्तर में वृद्धि देखने को मिलेगी। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने हर्ष का माहौल जताते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के इस फैसले का स्वागत किया।
‌‌‌ ‌

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० अश्विनी कुमार सिंह, प्रॉक्टर प्रो० संजय कुमार, वित्त अधिकारी डॉ० अजय कुमार मोहंती, प्रो संजय कुमार, प्रो नवीन कुमार अरोड़ा, डॉ. राजश्री, डॉ. तरुणा, डॉ. जगमोहन ताती, प्रो. एम एल मीणा, श्री प्रतीक, श्री धर्मेश विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।