योग और समुदाय: एक शक्तिशाली रिश्ता पर व्याख्यान का आयोजन: लविवि

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की तरफ से योग और समुदाय: एक शक्तिशाली रिश्ता विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने विशिष्ट अतिथि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के डॉ. बुद्धिसागर का स्वागत किया। डॉ. बुद्धिसागर ने बताया कि योग का अर्थ है मिलन, आत्मा का ईश्वर से मिलन। यदि कोई व्यक्ति योग समाधि को अपनाता है तो योग के माध्यम से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसके बाद उन्होंने अष्टांग योग के बारे में बताया जिसमें यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि शामिल हैं। योग के 8 मार्ग जिसके माध्यम से हम जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने छात्रों को योग के अभ्यास के बारे में बताया, साथ ही योग दर्शन और योग के लाभों पर जोर दिया और इसके वैश्विक महत्व पर भी जोर दिया। अंत में उन्होंने बताया कि योग हमारे आंतरिक अस्तित्व को समझने का मूल स्रोत है। कार्यक्रम के अंत में प्रमुख विभागाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी मुख्य वक्ता के व्याख्यान देने के तरीके की सराहना करते हुए योग अभ्यास पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों से यह भी कहा कि हमें योग अभ्यास को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता को औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नीतू सिंह ने दिया।कार्यक्रम में बी.एड.विभाग की डॉ.आकांक्षा सिंह भी उपस्थित रही।