अस्पताल में फल वितरण और पुराने साथियों के साथ मनाया गया पूर्व विधायक शारदा प्रसाद शुक्ला का जन्मदिन

Lucknow

(www.arya-tv.com)सरोजनीनगर विधानसभा में अपनी गहरी बैठ रखने वाले पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक शारदा प्रसाद शुक्ला का जन्मदिन उनके भाई कृष्ण प्रताप शुक्ला ने लोकबंधु अस्पताल में  फल वितरण करके मनाया। पूर्व ​विधायक का स्वास्थ्य अब पहले जैसा नहीं है इसलिए वह आ नहीं पाये। पर उनके करीबी साथियों और उनके भाई ने उनकी इस कमी को पूरा कर दिया। माना जाता है कि लोकबंधु अस्पताल के निर्माण से लेकर उसे संचालित कराने में शारदा शुक्ला का बहुत योगदान है। जिसे इस विधानसभा की जनता कभी भूल नहीं सकती। जन्मदिन के दिन पुराने साथियों ने कई किस्सों के साथ उन पुराने दिनों को याद किया। इस कार्यक्रम में अनिल कुमार शुक्ला बालाजी टेंट हाउस, उमेश चंद मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रामू द्विवेदी, जिला सहसंयोजक हर्ष सिंह भदौरिया, प्रखंड अध्यक्ष सचिन सिंह, धीरज सोनकर, सोनू शुक्ला, ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद राजेंद्र पांडे, पूर्व पार्षद पार्षद दीपक पांडे, धर्मेंद्र सिंह, रंजना मिश्रा समाज सेविका, डॉ. अजय शंकर, प्रदुमन त्रिपाठी पत्रकार , अंशुमान दुबे पत्रकार, उमाकांत त्रिपाठी, सुनील कुमार शर्मा सहित क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिष्ठि लोग सम्मलित हुए।

काम करा ही दम लेते थे शारदा : पुराना एक मजेदार किस्सा

विधानसभा में आज शारदा शुक्ला की पहचान खो गई हो,पर पुराने इलाकों में गांव की जनता आज भी शारदा का लोहा मानती है। लोग कहते हैं कि शारदा अगर ठान लेते थे तो कोई काम असंभव नहीं होता था। उनको कार्य कराने की धुन लगी रहती थी अगर सही तो वह किसी भी हद तक लड़ जाया करते थे। वर्तमान में मंजूश्री अस्पताल के मालिक डॉ.हरेन्द्र सिंह कहते हैं कि एक बार विधायक जी उनके स्थानान्तरण को लेकर इतने उग्र हो गये थे सीएमओ के ऊपर ही चाय फेंक कर चले आये थे। फिर क्या था काम हुआ और इनका स्थानान्तरण कैंसिल किया गया। ऐसा है शारदा शुक्ला का नाम। जो आज भी लोगों के बीच एक मिशाल बन कर दिल में अपनी जगह बनाये हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *