जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक पहुंचे दिल्ली के आर के पुरम थाने

National

(www.arya-tv.com) जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक दिल्ली के आर के पुरम थाने पहुंचे हैं। मलिस ने कुछ दिनों पहले पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी पर आरोप लगाया था कि पुलवामा हमला उनकी गलती की वजह से हुआ है।

पुलिस ने नहीं लिया हिरासत में
डीसीपी साउथ वेस्ट ने कहा कि मलिक को न तो हिरासत में लिया गया है, न ही गिरफ्तार किया गया है। वो स्वयं थाने आए हैं। आर. के. पुरम सेक्टर-9 के एक पार्क में कुछ लोग एकत्र हुए थे, जहां प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। उन लोगों को पुलिस थाने लेकर आई थी।

मीडिया से बात करते हुए सत्यपाल मलिक ने बताया था कि आज दोपहर 12 बजे के लगभग वेस्ट यूपी, हरियाणा, राजस्थान से कई खाप चौधरी के 300 प्रतिनिधि उनसे मिलने आने वाले हैं। उनके साथ वे सहभोज में भी शामिल होंगे।

इस दौरान कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आर के पुरम स्थित उनके घर के पास बने पार्क में खाप पंचायत का आयोजन किया गया था, जहां सभी खाना खाने के लिए इकट्ठा हुए थे। मौके पर मौजूद मलिक के करीबियों ने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम वहां आ गई और टेंट हटवा दिया।

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस कई खाप चौधरियों और किसानों को अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में ले गई है। मलिक को पहले आरके पुरम और फिर छावला पुलिस स्टेशन ले जाने की सूचना है।