अतीक–अशरफ हत्याकांड की CBI जांच को SC में याचिका: हत्याकांड में राज्य पोषित होने की संभावना

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक और याचिका दाखिल हुई है। उत्तर प्रदेश के पूर्व IPS ऑफिसर अमिताभ ठाकुर ने SC में लेटर पिटिशन दाखिल की है। उन्होंने इस हत्याकांड की CBI जांच की मांग की है।

अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व IPS ऑफिसर अमिताभ ठाकुर ने याचिका में कहा, अतीक और अशरफ की हत्या राज्य पोषित होने की पर्याप्त संभावना दिखती है। हत्या की जो पृष्ठभूमि है, उससे भी इसके राज्य पोषित होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में कोई कारवाई तक नहीं की।

अमिताभ ठाकुर ने कहा, बेशक दोनों भाई अपराधी हों, लेकिन पुलिस कस्टडी में राज्य सरकार षड्यंत्र करके हत्या करवाना किसी भी समाज में स्वीकार्य नहीं है। ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के पर्यवेक्षण में अथवा CBI से कराना बेहतर होगा।

अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर एक दिन पहले भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हो चुकी है। याचिका में शीर्ष अदालत के पूर्व जज की निगरानी में मामले की जांच करवाने की मांग की गई है। वकील द्वारा दायर याचिका में यूपी में 2017 के बाद हुए सभी एनकाउंटर की जांच करवाने के लिए भी कहा गया है।

यहां ये भी बताना जरूरी होगा खुद माफिया अतीक अहमद ने अपनी मौत से पहले सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपनी सुरक्षा की मांग की थी। अतीक ने कहा था कि यूपी पुलिस की हिरासत में उसकी जान को खतरा है और उसे झूठे आरोपों में फंसाया गया है। हालांकि, कोर्ट ने उसकी अर्जी पहले ही खारिज कर दी थी।