सड़क हादसे में पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह की बहू का निधन, बेटे मानवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल

# ## National

(www.arya-tv.com) अलवर के पास एक सड़क हादसे में पूर्व वित्त, विदेश एवं रक्षा मंत्री रहे जसवंत सिंह जसोल की पुत्रवधू एवं बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह का निधन हो गया हैअलवर के पास एक सड़क हादसे में पूर्व वित्त, विदेश एवं रक्षा मंत्री रहे जसवंत सिंह जसोल की पुत्रवधू एवं बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह का निधन हो गया है. प्रदेशभर में इस खबर के बाद शोक की लहर छा गई है.

मंच पर देश दुनिया का कितना भी बड़ा वीआईपी बैठा हो और आयोजन का तय ड्रेस कोड हो लेकिन एक क्षत्राणी सभी से अलग अपनी माटी अपने राजस्थान के परिधान में नजर आकर सभी पर छाप छोड़ देती थी. देश में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार और डॉक्टर मनमोहन सिंह सरकार के वक़्त देश के वित्त, विदेश एवं रक्षा मंत्री रह चुके जसवंत सिंह जसोल राजनीति के अगुवा शख्सियत में से एक थे लेकिन उनकी राजस्थान भाषा के प्रति प्रेम की ही तरह उनकी पुत्रवधू चित्रा सिंह का पारम्परिक राजस्थानी परिधान को लेकर उतना ही प्रेम था.

चित्रासिंह से जुड़ा एक वाक्या आज भी सबके जहन में है जब पूर्व वित्त, विदेश एवं रक्षा मंत्री जसवंतसिंह ने अपनी बहू चित्रासिंह को कहा था, ” लाडीसा थै बाड़मेर जाओ, मगू यानी मानवेन्द्र सिंह रे भेळा अर जीतार लाओ.. बस, वो दिन था और चित्रासिंह मानवेन्द्र की ऐसी हम कदम बन गई जिन्होंने राजनीति में हर कदम पर उनका साथ दिया. अब जब सड़क हादसे में चित्रासिंह का निधन हो गया है तो हर कोई गमगीन है.देश के बड़े से बड़े आयोजनों में वह राजपूती परिधान में ही नजर आती थी. यही वजह थी कि हर आयोजन में उनके अपनी ज़मीन, अपनी संस्कृति और परिधान को लेकर चर्चाएं हुआ करती थी. सड़क हादसे में उनके निधन की खबर ने हर उस शख्स की आंखों में अश्क भर दिए जो भले ही उनसे एक मर्तबा ही क्यों न मिला हो.

हादसे में पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल, उनके बेटे हमीर सिंह और गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे सहित तमाम नेताओ ने सोशियल मीडिया पर हादसे पर दुःख जताते हुए कर्नल मानवेन्द्र सिंह के स्वस्थ होने की कामना की है.