ट्रेनी दरोगा निकला सॉल्वर गैंग का सदस्य:वन रक्षक भर्ती की दौड़ में पहुंचा था लखनऊ, चार गिरफ्तार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) यूपी एसटीएफ ने सोमवार को यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वन रक्षक परीक्षा के लिए स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में आयोजित शारीरिक मानक परीक्षा में खेल करने वाले सॉल्वर गैंग का खुलासा किया है। एसटीएफ ने अभ्यर्थियों के स्थान पर दौड़ लगाने वाले सॉल्वर गैंग के सरगना समेत दो को गिरफ्तार किया। जिसमें एक यूपी पुलिस का ट्रेनी दरोगा है। वहीं दूसरी तरफ गुंडबा थाना पुलिस ने दो अन्य लोगों को दूसरे की जगह दौड़ में शामिल होने वाले युवकों को गिरफ्तार किया।

सुलतानपुर में कर रहा है ट्रेनिंग
एसटीएफ के मुताबिक गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज में वन रक्षक परीक्षा में दौड़ परीक्षा के लिए एक गिरोह ने सॉल्वर भेजने की सूचना पर टीम सक्रिय हुई। एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर पवन सिंह अपनी टीम के साथ कॉलेज में गिरोह पर नजर रखे थे। इसी बीच सामने आया कि मूल अभ्यर्थी लोकेश के स्थान पर मथुरा के नौझील निवासी विकास कुमार दौड़ परीक्षा में शामिल होने आया है।
पकड़े जाने पर विकास ने कबूल किया कि वह सॉल्वर गैंग से जुड़ा है और गिरोह का सरगना बुलन्दशहर, खुर्जा निवासी उमेश कुमार कालेज के गेट पर खड़ा है। जहां से टीम ने उमेश का गिरफ्तार कर लिया।

सरगना उमेश ने बताया कि वह पिछले आठ साल से परीक्षाओं में सॉल्वर बैठाने का काम कर रहा है। उसने ही बताया कि विकास कुमार का पिछले साल सब इंस्पेक्टर के लिए चयन हुआ था। वह इस समय सुलतानपुर में ट्रेनिंग कर रहा है। जिसके बाद एसटीएफ ने इस सम्बन्ध में सुलतानपुर पुलिस और भर्ती बोर्ड को अवगत करा दिया है।

हस्ताक्षर का मिलान न होने पर हुआ शक

वहीं दूसरा मामला भी सामने आया है। स्पोर्ट्स कालेज के शिक्षकों ने गुडंबा थाना पुलिस को सूचना दी कि वन रक्षक परीक्षा में शारीरिक परीक्षा देने आये गोरखपुर बासगांव के सचिन यादव और गाजीपुर मोहम्मदाबाद निवासी नितेश कुमार यादव का डिजिटल हस्ताक्षर का मिलान नहीं हो रहा है।

गुडंबा इंस्पेक्टर नितीश कुमार श्रीवास्तव ने पूरे मामले की जांच की तो सामने आया कि सचिन और नितेश के दस्तावेज में हेरफेर मिला। दोनों ने कबूला कि उन्हें मूल अभ्यर्थियों की जगह दौड़ करने के लिए 20 से 30 हजार रुपये देने को कहा गया था। पुलिस टीम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मूल अभ्यर्थियों के विषय में जानकारी जुटा रही है।