भारत पर भड़के यूक्रेन के विदेश मंत्री, बोले- हम तिल-तिल कर मर रहे और भारत इसका फायदा उठा रहा

## International

(www.arya-tv.com) रूस से तेल आयात करने को लेकर यूक्रेन ने भारत पर उंगली उठाई हैं। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा है कि हम तिल-तिलकर मर रहे हैं और भारत फायदा उठाने में जुटा है। इससे पहले भी कई देशों ने भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर सवाल उठाएं हैं।

हाल ही में यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने एक चैनल से बात करते हुए कहा है कि भारत के लिए सस्ती कीमत पर रूसी तेल खरीदने का अवसर है, लेकिन ये इसलिए है कि यूक्रेनियन रूसी आक्रामकता से पीड़ित हैं और हर दिन मर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सस्ता रूसी तेल के आयात पर भारत के फैसले को मानवीय दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए।

भारत के प्रधानमंत्री ने निभाई खास भूमिका: कुलेबा
यूक्रेन के विदेश मंत्री कुलेबा ने पीएम मोदी को लेकर कहा है कि भारत और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युद्ध को खत्म करने में मदद करने के लिए खास भूमिका निभानी है। भारत वैश्विक रूप से एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। भारत और खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस जंग को खत्म कराने में अहम योगदान दे सकते हैं।

आपको बता दें कि भारत ने कई मौकों पर साफ कर दिया है कि वो अपने हितों को पहले देखेगा। अमेरिका और यूरोपीय देशों की नारजगी के बाद भी भारत ने रूस से तेल की खरीद जारी रखा है।

इससे पहले भारत ​के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस से कच्चे तेल के आयात का बचाव करते हुए कहा चुके है कि पिछने 9 महीने में यूरोपीय देशों ने तेल की खरीद की है, उसका छठा हिस्सा ही भारत ने खरीदा है।