पति की लंबी उम्र के लिए पत्नियों ने रखा निर्जला व्रत, बाजारों में रही भीड़

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)आज करवाचौथ का पर्व कृतिका नक्षत्र और सिद्ध योग में मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य केए दुबे पद्मेश के मुताबिक कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चंद्रोदय व्यापनी चतुर्थी को करवाचौथ का व्रत होता है। व्रती महिलाएं शिव, पार्वती और स्वामी कार्तिक का पूजन कर रही हैं।

13 अक्टूबर को कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 27 घंटे 9 मिनट तक है। कृतिका नक्षत्र 18 घंटे 41 मिनट तक रहेगा। इसके बाद रोहिणी नक्षत्र लग जाएगा। वृष का चंद्रमा और सिद्ध योग है। वहीं देर रात तक बाजारों में महिलाएं खरीदारी, मेहंदी लगवाने और ब्यूटी पार्लर में जुटी रहीं।तारा अस्त होने पर कोई दोष नहीं
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि भगवान शिव और पार्वती का सबसे अच्छा दाम्पत्य जीवन सृष्टि में माना गया है। अच्छे दाम्पत्य जीवन के लिए उनसे याचना करते हैं। मानसिक बल के लिए चंद्र पूजन करना चाहिए। आत्मबल के लिए स्वामी कार्तिकेय का पूजन किया जाता है। ज्योतिषाचार्य पं. मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया, “करवाचौथ व्रत-साधना का पर्व है। त्योहार व पर्व में तारा अस्त होने पर कोई दोष नहीं होता है।

व्रत के लिए तैयार होती रहीं नव विवाहिता
करवा चौथ के व्रत को लेकर दिनभर बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही। बाजारों से लेकर मोहल्ले की गलियों तक करवा की बिक्री होती रही। करवा, कपड़े और ज्वेलरी की खरीदारी हो रही थी। बाजारों में मेहंदी लगवाने के लिए बुधवार देर रात तक युवतियां इंतजार कर रहीं थीं। दिनभर हाथ-पैर में मेहंदी लगवा कर नव विवाहिताएं व्रत के लिए तैयार होती रहीं।

इन प्रमुख बाजारों में रही ज्यादा भीड़
आज करवा चौथ व्रत है। नवीन मार्केट, गुमटी नंबर पांच, पी रोड, काकादेव, गोविंद नगर, शास्त्री नगर, किदवई नगर और लालबंगला के बाजारों में दुकानों के बाहर मेहंदी लगाने वाले युवक, युवतियां सुबह से ही बैठ गए थे। इसके अलावा ब्यूटी पार्लर में भी मेहंदी लगाने के विशेष प्रबंध किए गए थे। अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से मेहंदी लगवाने के रेट भी अलग-अलग हैं।