आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर, आधा दर्जन गाड़ियां टकराने से एक की मौत… यूपी में हादसों का बुधवार

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कोहरे के कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कंटेनर, बस सहित एक- एक कर 6 गाड़िया टकरा गई। इस भीषण एक्सिडेंट में एक की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए बांगरमऊ सीएचसी भेजा गया। यह हादसा आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 240 पर हुआ है। यूपी में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है।

प्रदेश में देर रात से लेकर सुबह तक घने कोहरे के कारण कई स्थानों पर एक्सिडेंट हुआ है। उन्नाव के साथ- साथ रायबरेली से भी कोहरे के कारण हुए हादसे में एक की मौत की सूचना है।

वहीं, आगरा में कोहरे के कारण वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है। यहां दो ट्रकों और अन्य वाहनों की टक्कर हुई है। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मथुरा से लेकर नोएडा तक भीषण कोहरे के कारण लो विजिबिलिटी रही।

एक- एक कर टकराई आठ गाडियां

जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत हैबतपुर के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 240 पर कोहरे के चलते 6 गाड़िया एक एक कर आपस में टकरा गई जिसमे तीन बस ,एक कंटेनर और कार शामिल है । यह सभी वाहन लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहे थे ।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची यूपीडा और स्थानीय पुलिस के लोगों मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया साथ ही एक्सप्रेस वे पर लगे जाम को भी हटवाया इस सबके चलते काफी देर तक रास्ता जाम रहा।

दृश्यता न के बराबर, लेकिन सफर जारी

बताते है की 20 मिनट तक वाहनों के टकराने का सिलसिला थमा रहा । यूपीडा व पुलिस की टीम, रेडियम लगे संकेतक के सहारे वाहनों को चेतावनी देती रही पर कोहरा अधिक होने से वाहन आपस में टकराते रहे।

रात में दृश्यता न के बराबर थी उसके बाद भी लोग हाइवे पर चलते नजर आ रहे थे। सीओ बांगरमऊ विजय आनंद ने बताया की यह हादसा कोहरे के चलते हुआ है एक एक कर 6 गाड़िया टकराई है जिसमे एक की मौत हो गई है, यह सब वहन लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहे थे।