यूपी में आज और कल रहेगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

# ## Environment Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ:उत्तर प्रदेश में आज बुधवार और कल गुरुवार को घने कोहरे की चेतावनी लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी की है. खास तौर पर उन जिलों में घना कोहरा देखा जाएगा जो तराई क्षेत्र में हैं, साथ ही जहां पर हरियाली ज्यादा है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है, जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर अधिकतम तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है, जबकि कुछ जिले ऐसे हैं जहां पर अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है.लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि घने कोहरे की चेतावनी जारी कर दी गई है. आज और कल लोगों को रात, शाम और सुबह के वक्त कोहरा अधिक होने की वजह से सफर करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. जितना हो सके रात के वक्त निकलने से बचें, कोहरा अधिक होने के चलते विजिबिलिटी ना के बराबर होने का पूर्वानुमान है.

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.