नेपाल में मंगलवार को माउंट एवरेस्ट के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हाने की घटना में पांच लोगों की मौत

National

(www.arya-tv.com) नेपाल में मंगलवार को माउंट एवरेस्ट के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। सोलुखुम्बु से राजधानी काठमांडू जा रहा एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर उड़ान के कुछ देर बाद ही संपर्क से टूट गया था, जिसके बाद उसके क्रैश होने की जानकारी मिली है। हादसे में मृत लोगों की पहचान होनी बाकी है, लेकिन जानकारी है कि ये सभी विदेशी नागरिक हैं।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, हेलिकॉप्टर का मलबा लामजूरा डांडा गांव के पास मिला है, गांववालों ने ही शवों को निकाला था और हमें जानकारी दी थी। शुरुआती जांच की मानें तो हेलिकॉप्टर पहाड़ की चोटी पर एक पेड़ से टकरा गया था, जिसकी वजह से उसका बैलेंस बिगड़ा और क्रैश हो गया।दरअसल, सोलुखुम्बु से राजधानी काठमांडू जा रहे इस हेलिकॉप्टर ने मंगलवार सुबह 10.10 मिनट पर उड़ान भरी थी। मनांग एयर के इस हेलिकॉप्टर का संपर्क 15 मिनट बाद ही टूट गया था। नेपाली मीडिया का कहना है कि जब लुक्ला एटीसी से काठमांडू एटीसी में जब हेलिकॉप्टर को हैंडओवर दिया गया, उसके बाद से ही इसका संपर्क टूट गया था।

खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर को अपने तय रूट से अलग हटना पड़ा था, नए रूट से वापसी आने के दौरान ही यह हादसा हुआ था और हेलिकॉप्टर में सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई।लगातार होते रहे हैं विमान हादसे बता दें कि नेपाल अक्सर विमान हादसों की वजह से सुर्खियों में बना रहता है। इस साल के शुरुआत में 15 जनवरी, 2023 को भी नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था, तब येती एयर का विमान क्रैश हुआ था जिसमें 72 लोगों की जान चली गई थी।इससे पहले पिछले साल भी नेपाल में तारा एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हुआ था, जिसमें करीब दो दर्जन लोगों की मौत हुई थी।