आगरा में 62 दिनों के बाद मिले कोरोना वायरस के नए पांच मामले

Agra Zone Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) आगरा में बुधवार को पिछले 24 घंटे में पांच नए संक्रमित मिले हैं। जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या तीन से बढ़कर अब आठ हो गई है। जिले में अब तक 458 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरी बार 29 जून को सबसे ज्यादा चार नए मरीज मिले थे। अब 62 दिन बाद बुधवार को पांच नए संक्रमित मिले हैं। बीच के दो महीने संक्रमण का ग्राफ घटकर शून्य तक पहुंच गया था। बुधवार को 4,498 मरीजों की जांच में 5 नए मरीज मिले। एक मरीज ठीक भी हुआ है। अब तक कुल 15.93 लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। कुल 25748 मरीज मिल चुके हैं। जिनमें 25,282 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.19प्रतिशत है। 

ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या
दूसरी तरफ एसएन व जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार, खांसी व वायरल संक्रमित मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही हैं। कोविड व्यवहार में भी लापरवाही हो रही है। बिना मास्क लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी का पालन नहीं हो रहा। उधर, पुलिस व प्रशासनिक टीमें कोविड व्यवहार का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर भी सुस्त हैं। 

एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरबोवैक्स वैक्सीन का ट्रायल रुका
एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरबोवैक्स वैक्सीन का ट्रायल फिलहाल रुक गया है। अभी कंपनी के प्रतिनिधियों और एसएन कॉलेज की एथिकल टीम के साथ अंतिम दौर की बात नहीं हो पाई है। 

जुलाई में बायोलॉजिकल ई-कंपनी की वैक्सीन कोरबोवैक्स का एसएन कॉलेज में ट्रायल होना था। इसके लिए एसएन की एथिकल कमेटी के साथ कंपनी के प्रतिनिधियों ने बैठक कर कार्ययोजना भी बना ली थी। इसमें दो चरण की बैठक भी हुईं लेकिन अभी तक ट्रायल पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। इससे पहले एसएन में रूस की स्पुतनिक का ट्रायल पूरा हो चुका है। इसकी रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि कोरबोवैक्स वैक्सीन के ट्रायल एथिकल कमेटी के निर्देशन में होना था। इसके बारे में कमेटी प्रभारी से जानकारी मांगता हूं।