प्रतापगढ़ और कौशांबी में भयानक सड़क हादसे में पांच की मौत  

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ और कौशांबी में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। प्रतापगढ़ में पिता-पुत्र की जान चली गई तो कौशांबी में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बाद में एक घायल की भी मौत हो गई।

जिला अस्पताल ले आते समय रास्ते में उसने दम तोड़ा। सूचना पर पुलिस पहुंची और शवाें को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा। दोनों हादसे शुक्रवार की रात से शनिवार की सुबह तक हुए। पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों को सूचना दी।

प्रतापगढ़ में फतनपुर थाना क्षेत्र के धरी मोड़ के पास शनिवार की सुबह 10 बजे के करीब ट्रक व कार की आमने सामने भिडंत हो गई। ट्रक की टक्‍कर इतनी तेज थी कि कार के परखचे उड़ गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार कार में फंसे लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला।

हालांकि तब तक कार सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल अवस्‍था में कराह रहे थे। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दोनों मृतकों के शव को पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हादसे में मरने वालों में राधेश्याम शर्मा 80, उनका बेटा भारत भूषण शर्मा 54 हैं और राजपत्‍ती 70 हैं। वह नगर कोतवाली इलाके के रूपापुर के रहने वाले थे। घायलों में राहुल शर्मा 24 व योगेंद्र भूषण 40 हैं। वे सभी भी रूपापुर कोतवाली इलाके के रहने वाले हैं। कार सवार उमरी, जौनपुर स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे।

कौशांबी जनपद में कोखराज थाना के समीप शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज होटल के सामने खड़े ट्रक में पीछे से तेज स्‍पीड की कार टकरा गई। हादसे में कानपुर से मीरजापुर अपने घर जा रहे दो भाइयों की मौत हो गई।

वह मीरजापुर के शाहपुर निवासी श्यामजीत के पुत्र विकाश मिश्र 36 और वीरेंद्र मिश्रा 29 थे। दोनों भाई कानपुर किसी काम से गए हुए थे। बताते हैं कि देर रात वापस आते समय नींद लग जाने से कोखराज थाने में समीप खड़ी ट्रक में पीछे से कार टकरा गई और दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने शव कब्‍जे में ले लिया।