अपनी गाड़ी चलाकर औचक निरीक्षण करने पहुंचे मत्स्य मंत्री संजय निषाद

Lucknow
  • खस्ताहाल निदेशालय देख अधिकारियों पर भड़के विभागीय मंत्री
  • संजय निषाद ने मत्स्य निदेशालय का किया औचक निरीक्षण
  • गैरहाजिर मिले जिम्मेदारों को ले बोले ”क्यों ना आपका वेतन काट लिया जाए ”

लखनऊ । राजधानी के मत्स्य निदेशालय में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब योगी सरकार में मंत्री डॉ.संजय कुमार निषाद,मत्स्य विभाग उप्र ने शुक्रवार सुबह करीब 9:15 बजे अपने सरकारी आवास 1 विक्रमादित्य मार्ग से निकलकर खुद गाड़ी चलाते हुए एवं बिना किसी प्रोटोकॉल के मत्स्य निदेशालय का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। जिसके बाद निदेशालय में अधिकारियों व कर्मचारियों में भगदड़ सी मच गयी और आनन-फानन में सब कुछ इधर से उधर किया जाने लगा। वहीं,मंत्री संजय निषाद द्वारा किये गए औचक निरीक्षण के दौरान निदेशालय में एक-दो कर्मचारियों के साथ केवल सफाईकर्मी मौजूद मिले। इसके बाद मंत्री ने एक-एक कर सभी विभागीय कक्षों में जाकर देखा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा समय पूर्ण होने पर भी लापरवाही बरती जा रही है। इसके पश्चात उन्होंने निदेशालय की खस्ताहाल स्थिति पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शायद ही प्रदेश सरकार में किसी भी विभाग का निदेशालय इतना जर्जर और खस्ताहाल होगा। उन्होंने तत्काल कुछ देर बाद मौके पर पहुँचे उपनिदेशक मत्स्य (मुख्यालय) को निदेशालय के खस्ताहाल हालत की रिपोर्ट तैयार कर एक सप्ताह के भीतर पेश करने का आदेश दिया।

संजय निषाद ने एसीएस मत्स्य रजनीश दुबे से फोन पर वार्ता कर औचक निरीक्षण पर पाई गई कमियों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी साथ ही सभी अनुपस्थिति अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक कार्रवाई के साथ कहा कि ”क्यों ना आपका वेतन काट लिया जाए ” तथा कारण बताओ नोटिस अथवा स्पष्टीकरण के साथ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिये।