कानपुर के ओंकारेश्वर अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जान बचा भागे मरीज

National

(www.arya-tv.com)गोविंद नगर गुजैनी में सोमवार को हॉस्पिटल के स्टोर में शार्ट सर्किट से आग लग गई धुआं भरने से मरीजों का दम घुटने लगा तो तीमारदार उन्हें लेकर बाहर भागे। घटना से अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गुजैनी जी ब्लॉक में ओंकारेश्वर हॉस्पिटल है सोमवार हॉस्पिटल के स्टोर रूम में लगा पंखा फुंकने से शार्ट सर्किट हुआ जिससे आग लग गई। वहां पर रखे कबाड़ और गत्तों ने आग पकड़ी तो धुआं वार्ड में घुसना शुरू हो गया।

दमघोंटू धुएं से मरीजों की सांस फूलने लगी तो अस्पताल में अफरातफरी मच गई और वह शोर मचाने लगे तीमारदार किसी तरह उन्हें लेकर बाहर भागे। सूचना पर फजलगंज फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हॉस्पिटल के एमडी डॉ. विष्णु कुशवाहा ने बताया कि पंखा जलने से शार्ट सर्किट से आग लगी थी। एफएसओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है जांच की जा रही है मानक पूरे न होने पर हॉस्पिटल को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।