फंड जुटाने की तैयारी:फिनो पेमेंट बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लाएंगे IPO

Business

(www.arya-tv.com)इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए कंपनियों का फंड जुटाना लगातार जारी है। 2021 में अब तक 9 कंपनियां IPO लॉन्च कर चुकी हैं। 7 मार्च को साल का 9वां IPO MTAR टेक्नोलॉजीज अंतिम दिन 200 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ, जो तीन साल में सबसे ज्यादा भरने वाला IPO है।

इश्यू लाने की तैयारी में कंपनियां
शेयर बाजार के पॉजिटिव सेंटिमेंट के चलते कंपनियों में पब्लिक इश्यू लाने की होड है। अब तीन नई कंपनियों का नाम सामने आया है, जो जल्दी ही इश्यू ला सकती हैं। इनमें डिजिटल पेमेंट कंपनी फिनो पेमेंट बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं, जबकि श्रेम ग्रुप इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) जरिए फंड जुटाएंगे।

फिनो पेमेंट बैंक जुटाएगी 1,200 करोड़ रुपए
फिनो पेमेंट बैंक IPO के जरिए 1,000 से 1,200 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए एक्सिस कैपिटल, नोमुरा, ICICI सिक्योरिटीज और CLSA को अपना इंवेस्टमेंट बैंकर और लीड मैनेजर नियुक्त किया है। कंपनी जल्द ही मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) फाइल करने वाली है।

फिनो पेमेंट बैंक में BPCL सहित ब्लैकस्टोन का भी निवेश
अगर सेबी फिनो पेमेंट बैंक के IPO को मंजूरी देती है, तो यह किसी भी भारतीय डिजिटल पेमेंट बैंक का पहला IPO होगा। इसमें भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), LIC, ICICI ग्रुप, IFC, इंटेल कैपिटल और अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन जैसी बड़ी कंपनियों का निवेश है। फिनो पेमेंट बैंक का कॉम्पिटिशन एयरटेल पेमेंट बैंक, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक, पेटीएम पेमेंट बैंक, जियो पेमेंट बैंक और NSDL पेमेंट बैंक से है।

इस कंपनी के पास खुद के 3 लाख से अधिक बैंकिंग प्वाइंट्स हैं और BPCL के साथ पार्टनरशिप में 8 हजार से ज्यादा आउटलेट्स हैं। इसके अलावा कंपनी के पास साझेदारी में 2.5 लाख बैंकिंग प्वाइंट्स हैं, जिससे इसके बैंकिंग प्वाइंट्स की कुल संख्या करीब 5.5 लाख हो जाती है। कंपनी अगले 3 साल में और 10 लाख आउटलेट्स खोलने की योजना पर काम कर रही है।