भारतीय इक्विटी बाजार में रचा गया इतिहास  एफआईआई का निवेश 55 हजार करोड़ रुपये के पार 

Business

नईदिल्ली।(www.arya-tv.com) कोरोना काल में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इतिहास रच दिया है। एफआईआई ने भारतीय इक्विटी बाजार में 55,552 करोड़ रुपये से ज्यादा का शुद्ध निवेश किया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

एफआईआई ने पहली बार भारतीय इक्विटी बाजार में 55,552 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। इसके साथ किसी एक महीने और एक कैलेंडर वर्ष तथा किसी एक वित्तीय वर्ष का रिकॉर्ड इन निवेशकों ने तोड़ दिया है। इन्हीं की बदौलत भारतीय शेयर बाजार इस समय अपनी ऐतिहासिक उंचाई पर है।

इससे सेंसेक्स जहां 44,427 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 13 हजार के पार है, जबकि मार्केट कैप 174.81 लाख करोड़ रुपये के पार है। यह सभी अपने आप में रिकॉर्ड है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 4,738 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि अभी ये महीना भी बाकी है। हालांकि वित्त वर्ष में भी चार महीना शेष है। ऐसे में ये साल कोरोना के साथ-साथ विदेशी निवेशकों के निवेश के रिकॉर्ड के लिए भी याद किया जाएगा।