(www.arya-tv.com) इंटेलीजेंस ब्यूरो के अंतर्गत आने वाले इमीग्रेशन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के अलग-अलग एयरपोर्ट से सात भगोड़ों को गिरफ्तार किया है. इन सभी भगोड़ों के खिलाफ विभिन्न राज्यों द्वारा लुक आउट नोटिस (एलओसी) जारी किया गया था.
सबसे अधिक 4 गिरफ्तारियां दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से की गई है. इसके अलावा, अन्य गिरफ्तारियां अमृतसर एयरपोर्ट और लखनऊ एयरपोर्ट से की गई है. गिरफ्तार किए गए सभी भगोड़ों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर संबंधित विभागों को सूचित कर दिया गया है.
पहला मामला, दिल्ली एयरपोर्ट का है. इमीग्रेशन विभाग ने एयर इंडिया की पेरिस से आने वाली फ्लाइट एआई-142 से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे एएच नंदा को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पहुंचते ही इमीग्रेशन अधिकारियों ने लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.दूसरे मामले में, इमीग्रेशन विभाग ने मस्कट से दिल्ली पहुंचे अमृतपाल सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. अमृतपाल सिंह के खिलाफ भी एलओजी जारी थी. इसके अलावा, दिल्ली एयरपोर्ट से हांगकांग जाने की कोशिश कर रहे महेंद्र विश्वकर्मा को राजस्थान पुलिस द्वारा जारी एलओसी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, अमृतसर एयरपोर्ट से क्वालालंपुर जाने की कोशिश कर रहे टीके सेहमी और अमृतपाल सिंह को एलओसी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, अहमदाबाद एयरपोर्ट से कमलेश कुमार नामक शख्स को एलओसी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. वह शाहजाह से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचा था.
इमीग्रेशन विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट से राहुल झा नामक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी ब्रिसबेन से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. वहीं, लखनऊ एयरपोर्ट से सत्ता भाई कारीगर को गिरफ्तार किया गया है, वह मस्कट से लखनऊ पहुंचा था, उसके खिलाफ गुजरात पुलिस ने एलओसी जारी की थी.