कानपुर चिड़ियाघर में मादा तेंदुए की मौत, मचा हड़कंप, पोस्टमार्टम में गंभीर चोट की ओर इशारा

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर: बिजनौर से हाल में लाए गए एक मादा तेंदुए की अचानक मौत हो जाने से कानपुर प्राणी उद्यान में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि बीते कई दिनों में ह्यूमन टेरिटरी में घुसे तेंदुए को रेस्क्यू करके कानपुर चिड़ियाघर लाया गया था, जिसमें से 4 साल की एक मादा तेंदुए की मौत हो गई है. वहीं कानपुर प्राणी उद्यान के चिकित्सकों ने तेंदुए का पोस्टमार्टम कर बिसरा को सुरक्षित कर लिया गया है जिसे बरेली भेजा जाएगा.

 प्रदेश के बिजनौर क्षेत्र में ह्यूमन टेरिटरी में घुसकर आतंक मचाने वाली दो मादा तेंदुए को पड़कर 9 सितंबर को कानपुर चिड़ियाघर लाया गया था. दोनों कानपुर प्राणी उद्यान के अस्पताल में अलग-अलग में रह रही थीं. दोनों को कुछ चोट लगी हुई थी जिसका इलाज चिकित्सक कर रहे थे. वहीं एक मादा तेंदुए की अचानक हालत बिगड़ गई और देखते ही देखते कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका पोस्टमार्टम किया है. पोस्टमार्टम में मौत की वजह अंदरूनी चोट और गहरे जख्म की बात सामने आई है. वहीं बिसरे को सुरक्षित कर लिया गया है जिसे जांच के लिए बरेली भेजा जाएगा. दूसरी मादा तेंदुए की भी हालत खराब है जिसका इलाज

चिकित्सकों की देखरेख में हो रहा है.

गंभीर चोट
कानपुर प्राणी उद्यान के डायरेक्टर केके सिंह ने बताया कि मादा तेंदुआ सदमे में थी और उसके कई गहरी चोट भी लगी थी जिसका इलाज चल रहा था. अचानक उसकी हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई है बिसरे को सुरक्षित रखा गया है, जो जांच के लिए बरेली भेजा जाएगा पोस्टमार्टम में गहरी चोटों की वजह से मौत की बात सामने आई है.