वाराणसी में मकान की चौथी मंजिल का छज्जा गिरा;दो मजदूरों की मौत CM ने दी 4 लाख की मदद

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी के पांडेयपुर में बुधवार को निर्माणाधीन 4 मंजिला अवैध मकान का छज्जा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। अस्पताल में मौत की बात सुनते ही इस अवैध मकान का मालिक रामलाल गेट पर ताला लगाकर परिवार के सभी 30 लोगों के साथ फरार हो गया है। वह रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी भी है।

काम कर रहे मजदूर दीपक जायसवाल (42) और छोटे लाल उर्फ छोटई ( 40) को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया। छाेटेलाल की पत्नी रानी ने कहा कि वह अपनी मौसी के घर काम कर रहे थे।​परिजन ने बिलखते हुए कहा कि उनके पास कोई अधिकारी नहीं आया। न ही पैसे देने की कोई जानकारी नहीं है। वहीं, दूसरे मजदूर दीपक की बीवी बेबी ने कहा कि वह चौथी मंजिल पर एक पाइप पर चढ़कर काम कर रहे थे। इसी दौरान गिरकर उनकी मौत हुई। वाराणसी के DM ने सहायता देने की बात की है।

VDA से कराएंगे घर के वैधता की जांच
ये मजदूर घर की चौथी मंजिल के छज्जे पर ही खड़े होकर दीवार जोड़ रहे थे। अचानक, से दीवार का एक हिस्सा टूटने से वे चौथी मंजिल से सीधे नीचे कोर्टयार्ड में गिर गए। वहां खड़े अन्य लोगों ने पास में ही जिला अस्पताल ले जाया, मगर मजूदरों की मौत पहले ही हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मौत की बात पता चलते ही रामलाल और उसके परिवार के सभी 30 लोग घर पर ताला लगाकर कहीं चले गए। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा (VDA) इस घर का नक्शा पास नहीं कराया गया था। इस घटना पर वाराणसी के DM एस राजलिंगम ने घटनास्थल का मुआयना किया। कहा कि मकान के निर्माण के स्वीकृति की जांच कराई जाएगी। VDA को भी इस अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाएगा।