गोरखपुर में 1380 मतदान केंद्रों पर बवाल की आशंका,पुलिस को दी गई इसकी जानकारी

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं। मतदान केंद्र एवं बूथों की संख्या को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इसी के साथ ही पिछले चुनाव में हुए तनाव व छिटपुट घटनाओं के आधार पर निर्वाचन कार्यालय की ओर से संवदेनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस केंद्रों की प्राथमिक सूची भी तैयार की गई है। 1380 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां बवाल की आशंका हो सकती है। पुलिस एवं प्रशासन को यह सूची सौंप दी गई है, जिससे पुरानी रंजिश या अन्य मामलों को मध्यस्थता कर निपटाया जा सके। विवाद के निपटारे के बाद अंतिम सूची में केंद्रों की संख्या कुछ कम भी हो सकती है।

पंचायत चुनाव के लिए इस बार 1849 मतदान केंद्रों पर बनाए जाएंगे 4657 बूथ

सभी उपजिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों से इन केंद्रों पर नजर रखने को कहा गया है। जिले में इस बार 1849 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनपर 4657 बूथों पर लोग वोट दे सकेंगे। इस बार का पंचायत चुनाव ब्लाकवार न कराकर एक साथ पूरे जिले या मंडल में कराने की योजना है। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के चुनाव एक साथ होने के कारण हर मतदाता को चार वोट देने का मौका मिलेगा। प्रशासन की योजना है कि बूथ पर अधिकतम 800 वोट निर्धारित किए जाएंगे। इस बीच प्रशासन का पूरा फोकस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर है। चुनाव आयोग के निर्देश पर एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट पर बवाल की आंशका वाले केंद्रों को चिन्हित किया गया है। इस कमेटी में सीओ, तहसीलदार, बीडीओ एवं थानाध्यक्ष भी शामिल थे। यदि किसी पुराने मामले के चलते इस बार भी आशंका होगी तो उसे सुलझाया जाएगा। जिन पर बवाल करने या कराने का संदेह होगा, उन्हें चेतावनी दी जाएगी। न मानने पर जेल भेजने व जिला बदर करने की भी तैयारी है। माना जा रहा है कि प्रशासन व पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कुछ स्थानों पर विवाद की आशंका समाप्त हो सकती है।

पंचायत चुनाव एक नजर में

कुल ग्राम पंचायत : 1294

कुल मतदान केंद्र : 1849

कुल बूथ : 4657

सामान्य केंद्र : 462

संवेदनशील : 605

अतिसंवेदनशील : 581

अतिसंवेदनशील प्लस : 194

किस ब्लाक में कितने संवेदनशील केंद्र

ब्लाक ग्राम पंचायत मतदान केंद्र सामान्य संवेदनशील अतिसंवेदनशील अतिसंवेदनशील प्लस

भटहट 64 115 01 51 52 11

उरुवा 95 119 81 23 12 03

ब्रहमपुर 63 103 53 28 12 10

जं. कौडिय़ा 50 64 00 25 31 06

पिपराइच 63 85 00 17 54 13

गगहा 76 89 46 11 21 11

पाली 67 94 29 36 19 10

कैंपियरगंज 72 86 14 35 29 06

चरगांवा 35 66 19 15 20 12

गोला 72 84 00 18 21 23

बड़हलगंज 69 110 57 11 52 00

खोराबार 41 78 02 19 40 17

बेलघाट 89 114 00 56 46 12

सरदारनगर 53 77 28 17 24 08

सहजनवा 64 77 01 29 45 04

पिपरौली 63 117 59 50 05 03

खजनी 85 117 00 70 35 12

बांसगांव 69 108 41 27 27 13

कौड़ीराम 64 88 19 41 18 18

भरोहिया 40 58 12 26 18 02

कुल 1294 1849 462 605 581 194

जिले में मतदान केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है। तहसील स्तर पर गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की सूची भी तैयार की गई है। इन केंद्रों पर विशेष नजर होगी। विवाद की आशंका को पहले ही समाप्त करने का प्रयास होगा। शांति व्यवस्था कायम करने में जो बाधा उत्पन्न करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। –