यमुना एक्सप्रेसवे पर कारगर साबित हो रहा यह एप, जानें क्या है पूरा मामला

Agra Zone UP

आगरा (www.arya-tv.com) हाईवे पर साथी ऐप्स यमुना एक्सप्रेसवे पर कारगर साबित हो रहा है। सफर के दौरान कोई संकट आने पर इसके इस्तेमाल से लोगों को तो जल्दी मदद मिल ही रही है, एक्सप्रेसवे के स्टाफ को भी सहूलियत हो रही है। उन्हें वह लोकेशन मिल जाती है, जहां मदद पहुंचानी है। रोज चार से पांच लोग एप की मदद ले रहे हैं।

वैसे यह एप सिर्फ यमुना एक्सप्रेसवे के लिए नहीं, सभी हाईवे के लिए है। लेकिन इसका उपयोग यमुना एक्सप्रेसवे पर ज्यादा किया जा रहा है। कारण यह है कि अन्य हाईवे पर अथॉरिटी की ओर से उतनी सुविधाएं नहीं हैं जितनी यमुना एक्सप्रेसवे पर हैं। एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह लगे बोर्ड पर साथी एप के बारे में बताया गया है। एप तीन साल पहले लॉन्च हुआ था पर इसका इस्तेमाल पिछले कुछ दिनों में ही बढ़ा है।

मैं सात फरवरी को कार से आगरा से दिल्ली जा रहा था। मथुरा के नजदीक पहुंचने पर गाड़ी का टायर फट गया जिससे संतुलन बिगड़ गया। मैं गाड़ी से बाहर निकला, फोटो खींचकर साथी एप पर डाल दिया। पांच मिनट में ही एक्सप्रेसवे अथॉरिटी की गाड़ी मदद के लिए पहुंच गई। -विशाल अग्रवाल, व्यापारी बेलनगंज

मैं चार फरवरी को आगरा से नोएडा जा रहा था। खंदौली टोल प्लाजा से निकलने के 20 मिनट बाद कार की एक  अन्य कार से टक्कर हो गई। मेरी कार को नुकसान हुआ था। दिल्ली के युवक की कार से टक्कर लगी थी, वह उल्टा मुझसे झगड़ने लगा। मैंने साथी एप पर दोनों गाड़ियों की फोटो डाल दी। एक्सप्रेसवे की गाड़ी के साथ 15 मिनट में पुलिस आ गई थी। फिर समझौता हो