किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी लखीमपुर जाने को किया एलान, बागपत में प्रशासन और पुलिस हुई अलर्ट

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों के साथ लखीमपुर खीरी जाने का एलान किया है। इस पर बागपत में प्रशासन व पुलिस अलर्ट है। बुधवार सुबह पांच बजे से ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर यमुना नदी पुल व निवाड़ा चौकी पर बेरिकेट्स लगाकर हरियाणा से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। वाहनों के चेकिंग कर निकालने से ईपीई व निवाड़ा चौकी पर जाम लग गया।

ईपीई पर पहुंचे कमिश्नर मेरठ
ईपीई पर मेरठ के कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह, डीएम राजकमल यादव व एसपी नीरज कुमार जादौन पहुंच गए। इस बीच हरियाणा से झंडे लेकर ईपीई पर पहुंचे किसानों को रोक लिया गया। किसानों से आईडी की जानकारी लेकर उनके नाम पते नोट किये गए। किसानों को आगे जाने से रोक दिया गया है। एसपी ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए वाहनों की चेकिंग की जा रही है। किसानों से भी बात की जा रही है। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जा रहे गुरनाम सिंह चढूनी को मेरठ में रोक लिया गया था। किसानों के प्रदर्शन करने के बाद उन्हें छोड़ा गया था।

चढूनी के पीलीभीत पहुंचने की सूचना
चेकिंग से जाम लगने के चलते वाहन चालक व सवार परेशान रहे। हालांकि बाइक सवार सड़क किनारे पटरियों से होकर निकलते रहे। उधर खुफिया विभाग को सुबह दस बजे गुरनाम सिंह चढूनी के पीलीभीत पहुंचने की सूचना मिली है। हालांकि किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की। इसी के चलते ज्यादा वाहनों की चेकिंग की औपचारिकता पूरी कर निकाला जाने लगा। इससे जाम खुलने लगा।