संस्कृति के इन्द्रधनुषी रंग के साथ सम्पन्न हुआ आर्यकुल में विदाई समारोह

Lucknow

(www.arya-tv.com)आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज लखनऊ में फेयरवेल पार्टी 2022 आर्य- इति का आयोजन किया गया। 2018,2019 और 2020 के बैच के बच्चों के लिए आयोजित इस पार्टी का थीम “रेट्रो” थी, जिसके चलते बच्चे पुराने अभिनेता और अभिनेत्रियों जैसे कपड़ो में नज़र आये।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और फर्रुखाबाद इटावा से एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी शामिल हुए

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और फर्रुखाबाद इटावा से एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी शामिल हुए। अपने सारगर्भित उद्बोधन में उन्होंने ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए भविष्य में और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के शोध प्रमुख अभय सिंह उपस्थित रहे

वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में राज्य अनुसंधान प्रमुख भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश और मानव विकास एवं सेवा संस्थान लखनऊ के निदेशक अभय सिंह ने बच्चों को शुभाशीष देते हुए भविष्य में बेहतर करने और अपने कॉलेज और देश का नाम रोशन करने की बात कही।

आर्यकुल कालेज के कार्यक्रम को इतिहास में कभी नहीं भुलाया जा सकने वाला दिन बन गया। अवसर था एक सत्र के अवसान का ,वरिष्ठ साथियों की विदाई का, यूँ तो ये विदाई समारोह था पर जूनियर्स ने इसे एक खुशनुमा दिन में बदल दिया। कालेज परिसर से दूर सिन्धु नगर के एक तीन सितारा होटल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में फार्मेसी,पत्रकारिता ,डिप्लोमा ,बीबीए,एमबीए और अन्य सभी स्ट्रीम के छात्र छात्राएं आकर्षक परिधानों में सजे सभागार में उपस्थित थे।

प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह में अतिथियों का सम्मान किया

लगभग 12 बजे पूरी तरह भरे हुए सभागार में जब यह कार्यक्रम शुरू हुआ तो छात्रों का उत्साह रोके नहीं रुका। तेज बजते डीजे की धुनों ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया था। आर्यकुल के निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने मुख्य अतिथि प्रांशु दत्त द्विवेदी और अभय सिंह के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत आरम्भ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ हर्षित कौर और अनुराग शर्मा के नृत्य से हुआ। गीत के बोल थे अंगना में बाबा दुआरे पे माँ। इसके पश्चात् आये गौरव शर्मा ने शैल चतुर्वेदी की एक कविता सुना कर खूब हंसाया। पहले शिवांग प्रज्ञा और बाद में हर्षित और अनुराग ने श्रोताओं को बांधे रखा।

इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनके जाने के बाद भी उन्हें हमेशा कॉलेज का समर्थन मिलेगा। उन्होंने भविष्य में कॉलेज द्वारा की जाने वाले जॉब फेयर को लेकर भी बच्चों को प्रोत्साहित किया की वे भविष्य को लेकर सज़ग हो और उसे बेहतर बनाने के लिए अभी से तयारी शुरू कर दें।

फार्मेसी से शिवम सिंह चौहान को मिस्टर आर्य इति 2022 और बीकॉम से गरिमा यादव को मिस आर्य इति 2022 चुना गया

इस आयोजन का मुख्य आकर्षण मिस एंड मिस्टर आर्य इति प्रतियोगिता थी, जिसमें फाइनल ईयर छात्र छात्राओं ने रैंप वॉक किया और विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता खेलों में भाग लिया। फार्मेसी से शिवम सिंह चौहान को मिस्टर आर्य इति 2022 और बीकॉम से गरिमा यादव को मिस आर्य इति 2022 चुना गया।

कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह के साथ आर्यकुल के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, उप निदेशक प्रबंधन डॉ.अंकिता अग्रवाल, फार्मेसी से डॉ.आदित्य सिंह,आयोजन व्यवस्थापक बालकृष्ण सिंह सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और शिक्षक मौजूद रहे।