JK के नाम पर बेचा जा रहा था नकली सीमेंट:मेरठ में पकड़ी गई नकली वॉलपुट्‌टी की फैक्टरी

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com)  मेरठ में नकली नमक के बाद नकली वॉलपुट्‌टी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। मेरठ जाहिदपुर में पुलिस ने वेलकोट साइन इंडस्ट्रीज फैक्टरी और अतराड़ा में शिवा पेंट्स की दुकान पर छापा मारकर जेके कंपनी का नकली सीमेंट और वॉल पुट्टी पकड़ी है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

कंपनी को मिल रही थी नकली सीमेंट की शिकायत

जेके कंपनी के अधिकृत ऑपरेशन मैनेजर लाल सिंह कादयान निवासी वेस्ट एंड मार्ग सैदुल्ला नई दिल्ली साकेत और मैनेजर सुनील कुमार को लगातार सूचना मिल रही थी कि जाहिदपुर में नकली वॉल पट्टी बनाई जा रही है। इसकी शिकायत कंपनी की तरफ से एसपी देहात केशव कुमार और खरखौदा पुलिस से की थी। सूचना के आधार पर जाहिदपुर स्थित वेलकोट साइन इंडस्ट्रीज के नाम से चल रही फैक्टरी पर छापा मारा।

भारी मात्रा में नकली माल बरामद
टीम ने मौके से 150 तैयार बैग और कच्चा माल बरामद किया। शिवा पेंट्स से नकली वॉल पुट्टी के 20 कट्टे बरामद किए हैं। कंपनी की ओर से कॉपीराइट मामले दोनों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने कोटला के खालिद और अतराड़ा के कुलदीप को गिरफ्तार किया। पुट्टी के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। ये लोग ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली पैकेट छपवाते, उसमें नकली सीमेंट, पुट्‌टी भरकर बेचने का काम कर रहे थे।