क्वाड बैठक में शामिल हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कहा- मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम सब काम पर हैं

# International

(www.arya-tv.com) भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर आज क्वाड की बैठक में शामिल हुए। चौथे क्वाड बैठक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हुई। इस बैठक में ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने, जापानी विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी शामिल हुए।

देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि सितंबर में आपने (ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री), हमारे प्रधानमंत्री, जापान के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति बाइडेन ने सामूहिक रूप से हमें मार्गदर्शन दिया था। क्वाड के लिए एक दृष्टिकोण रखा था। एस. जयशंकर ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम सब काम पर हैं। मुझे लगता है कि आज की बैठक हमें यह समीक्षा करने का अवसर देती है कि हमने उस पर कितनी प्रगति की है।

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि हमारे लिए, इस सदी में भारत-अमेरिका के बदलते संबंध वास्तव में एक बहुत ही परिभाषित विकास रहा है। इसलिए, मैं आज आपके साथ बैठने और अपने संबंधों को देखने के अवसर का स्वागत करता हूं और समझता हूं कि हम इसे कैसे सकारात्मक पथ पर आगे ले जाना जारी रख सकते हैं।