कैराना से काशी आते- आते बीजेपी के पक्ष में हो जाएगी दोगुनी लहर, जानिए किसने कही ये बात

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) खेल और युवा मामलो के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर वाराणसी में भाजपा प्रत्‍याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह भी उन्‍होंने कई जगहों पर मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

इससे पूर्व उन्‍होंने गुरुवार को कैंटोमेंट स्थित होटल डी पेरिस में भाजपा के मीडिया सेंटर में कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का आज मतदान हुआ और वहां की जनता से इस बात का संकेत दे दिया है कि ईवीएम में कमल ही कमल खिल रहा है। केरोना से काशी आते-आते बीजेपी के पक्ष में दोगुनी लहर होगी और विपक्षियों का कपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन वाली पार्टियों को जनता उखाड़ फेकेंगी, क्योंकि पूर्व में महागठबंधन की सरकारों ने जनता का जीना हराम कर दिया था। उन्होंने प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनाने जा रही है, वह भी प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनेगी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 10 मार्च को क्या रिजल्ट आने वाला है, यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने तय कर दिया है। पिछली बार से अधिक सीटें भाजपा को अबकी मिलने जा रही है। क्योंकि यूपी की जनता पिछली सरकारों की अराजकता से ऊब चुकी है। माफियावाद, अराजकतावाद, साम्प्रदायिकतावाद आदि ने जनता का जीना हराम कर दिया था। बीते पांच साल में प्रदेश की योगी सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी। केंद्र के साथ मिलकर विकास के नये आयाम स्थापित किये। डबल इंजन की सरकार ने विकास के नये-नये सोपान बनाएं। गुंडाराज, माफिया राज से जनता को मुक्ति दिलाया।

रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि काशी के हस्त कलाकारों की आमदनी में इजाफा हुआ है। बाबा धाम समेत तमाम कलाकृतियों की देश ही नहीं विदेशों में जबर्दस्त मांग बढ़ी है। उन्होंने कहा कि काशी ने भाजपा को जो समर्थन दिया, वह अद्भुत रहा। एक नहीं दो बार। पीएम मोदी को काशी ने समर्थन और सम्मान दिया है। इसी समर्थन की बदौलत ही देश और प्रदेश का विकास हुआ।