विस्फोटक बल्लेबाज की 18 महीने में वापसी, तीन टी20 मैचों की सीरीज के 14 सदस्यीय टीम शामिल

Game

नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की 18 महीने बाद कैरेबियाई टीम में वापसी हुई है. गेल को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है.

कैरेबियाई टीम की तरफ से गेल ने अपना आखिरी मुकाबला अगस्त 2019 में खेला था. इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है और इसमें गेल धूम मचा सकते हैं. आईपीएल में गेल इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे.

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच टी20 मुकाबले एंटीगा के नए बने कुलीज क्रिकेट स्टेडियम में 3 से 7 मार्च के बीच खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज की कमान कायरन पोलार्ड के हाथों में हैं.

गेल के अलावा 9 साल बाद तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स की वापसी वेस्टइंडीज टीम में हुई है. फिडेल ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2012 में खेला था.  वेस्टइंडीज टीम में आंद्र रसेल, सुनील नायारण, शिमरोन हेटमायर, रॉस्टन चेज, ओसाने थॉमस और शेल्डन कॉट्रेल जैसे बड़े नामों को जगह नहीं मिली है. रसेल कोरोना से उबर रहे हैं जबकि कुछ खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके.