शिवराज सरकार कैबिनेट का हो रहा विस्तार, ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के लिए की गई खास तैयारियां

National

(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश में सत्ता वापसी (MP Chunav 2023) की कोशिश में बीजेपी ने अपना ‘मिशन ऑल राउंड’ शुरू किया है। एक तरफ जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirvad Yatra) के जरिए हर विधानसभा तक राज्य सरकार और मोदी सरकार का संदेश पहुंचाने की तैयारी है।

दूसरी तरफ कैबिनेट विस्तार के जरिए उन क्षेत्रों में पकड़ मजबूत करने की कोशिश है जहां पार्टी को लग रहा है कि स्थिति कमजोर पड़ सकती है। बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) रुठे नेताओं को मना रही है तो जो बागी तेवर दिखा रहे हैं उन्हें कड़ा संदेश भी दे रही है।

एमपी में कैबिनेट विस्तार का दांव

पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की तैयारी हो रही है। तीन नेताओं को मंत्री पद दिया जा सकता है। जिन लोगों के मंत्री बनने के लिए नाम चल रहे हैं उनमें विंध्य क्षेत्र और महाकौशल क्षेत्र से दो नेताओं को शामिल करने की चर्चा है। इसके अलावा एक लोधी नेता को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। हालांकि, पिछले तीन दिनों से हर रोज चर्चा गर्म हो रही है कि आज कैबिनेट विस्तार होगा लेकिन शाम होने तक मामला ठंडा हो जा रहा है। माना जा रहा है कि सबकी सहमति बनाने की कोशिश हो रही है।

पार्टी नेताओं की नाराजगी दूर करने के प्लान

सूत्रों के मुताबिक, जब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य में फोकस किया तो उन्हें कई क्षेत्रों से ऐसी रिपोर्ट मिली। किसी न किसी वजह से ऐसे नेता नाराज हैं जो कम से कम 8-10 सीटों पर अच्छा प्रभाव रखते हैं। ऐसे नेताओं से अब सीनियर नेता मिल भी रहे हैं और उनकी शिकायतों को दूर करने की कोशिश हो रही है। बीजेपी 39 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।

पहली लिस्ट के बाद BJP की जल्द दूसरी की भी तैयारी

माना जा रहा है कि जल्द ही 50 से 60 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है। जिन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है वहां बीजेपी के भीतर नाराजगी के सुर भी उठ रहे हैं। टिकट के कई दावेदार खुलकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से ऐसे लोगों को साफ संदेश दे दिया गया है कि किसी तरह का विरोध या बगावत स्वीकार नहीं की जाएगी और टिकट नहीं बदले जाएंगे।

यात्रा के लिए 7 रथ हुए तैयार

बीजेपी राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा भी निकाल रही है। इसके लिए 7 रथ तैयार हो गए हैं। पांच अलग अलग यात्राएं निकलेगी और सब मिलकर हर विधानसभा को कवर करेगी। यात्रा के दौरान हर विधानसभा में एक छोटी रैली होगी और तीन-चार विधानसभा को मिलाकर एक बड़ी रैली होगी।

इसमें राज्य के नेताओं के अलावा केंद्रीय नेतृत्व के लोग और केंद्र सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे। यात्री 2 सितंबर से शुरू होगी और 25 सितंबर तक चलेगी। 25 सितंबर को भोपाल में कार्यकर्ताओं को महाकुंभ किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं।