महापौर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक,विकास हित के कई प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

Lucknow
  • दीवाली से पूर्व वेंडिंग ज़ोन का कार्य पूरा किये जाने के निर्देश
  • पार्कों में लगेंगी आदि कवि महर्षि वाल्मीकि एवं चंद्र शेखर आज़ाद की प्रतिमाएं
  • निगम के स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को तोड़कर स्कूल, कल्याण मण्डप, पार्क और अण्डरग्राउण्ड पार्किंग बनवाये जाने के निर्देश
  • सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, सीवर, अवैध अतिक्रमण हटाने एवं नाले नालियों को कवर करने जैसे तमाम अहम कार्यों को त्वरित रूप करवाये जाने के निर्देश

महापौर  सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक नगर निगम मुख्यालय स्थित साभागर में नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में आहूत की गई। उक्त बैठक में नगर के विकास से संबंधित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई व जनहित के लगभग समस्त प्रस्तावों पर मोहर भी लगी।मुख्य रूप से जिन अहम मुद्दों पर वार्ता हुई,जिन प्रस्तावों को पास किया गया एवं जो निर्देश दिए गए, उनका विवरण निम्नवत है-

●नगर में नालों का सर्वे कर ऐसे नाले जो खुले हैं उन्हें कवर करने व रिहायशी इलाकों में मौजूद नालों को तत्काल प्रभाव से कवर करने के कार्य हेतु समस्त अभियंताओं को निर्देशित किया।साथ ही सरकटे नाले के खुले हुए भागों पर जाल लगवाये जाने के अनुरोध पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित रू से कार्यवाही किये जाने के निर्देश जारी किए गए।

●बैठक में महापौर ने दिवाली से पूर्व नगर में वेंडिंग ज़ोन का कार्य पूरा किये जाने के निर्देश समस्त जोनलअधिकारियों को दिए।

●पार्षद के अनुरोध पर मुंशीपुलिया अंतर्गत सीवर की समस्या को त्वरित रूप से निस्तारित किये जाने के निर्देश दिए गए। उक्त स्थान अंतर्गत सीवर की समस्या के निस्तारण के अनुरोध पर सबन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु आदेशित किया गया। जलकल महा प्रबंधक व एनएच द्वारा संयुक्त रूप से किये गए सर्वे में लगभग 21 करोड़ का व्यय आने की संभावना है, जिसके लिए नगर आयुक्त द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही गयी है।वहीं बजट की कार्यवाही शुरू होने तक सुएज के साथ मा. पार्षद जी के सहयोग से मिलकर कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही कहीं भी कोई पुलिया या क्रोसिंग टूटी न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

●इसके अतिरिक्त नगर निगम की सीमा में स्वागत और अभिनंदन के लिए प्रवेश द्वार बनाये जाने की निम्न अनुसार कार्रवाई किए जाने के आदेश मा0 महापौर महोदया द्वारा दिए गए ।

●इसी क्रम में शेष बचे 03 जोनो मे प्रचलित सफाई व्यवसथा सम्बंधित निविदा प्रक्रिया के संबंध में प्राप्त शिकायतों की अब तक जांच की कार्यवाही को माननीय कार्यकारिणी के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए निविदा शासन से अनुमोदन हेतु भेजने की कार्रवाई की गई।

●नगर निगम के समस्त विद्यालय को  राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा  द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए की अनुदान धन राशि दे दी गई है। जिस पर महापौर द्वारा तत्काल प्रभाव से अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के 6 विद्यालयों को स्मार्ट स्क्रीन दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए प्रत्येक विद्यालय को एक-एक स्मार्ट स्क्रीन दिए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही भविष्य में धन की उपलब्धता होने पर स्मार्ट स्क्रीन की संख्याओं को बढ़ाने की बात कही गयी।

●इसके अतिरिक्त समस्त जोनल अधिकारियों को आईजीआरएस की शिकायतों को पार्षदों से साझा किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।

● महापौर द्वारा पूर्व में लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गए सभी हेल्थ एटीएम की यथास्थिति परखने, उनकी देखरेख कर सुचारू रूप से सभी एटीएम के संचालन को सुनिश्चित किये जाने हेतु जिम्मेदारों को आदेशित किया गया।जिससे कि आम जन को हेल्थ एटीएम की सुविधाओं का लाभ मिल सके।

● महापौर महोदया द्वारा विगत एक सप्ताह के भीतर नगर में मौजूद समस्त अंतिम संस्कार घाटों /शमशान घाटों पर व्यवस्थाओं, रेट व अंतिम संस्कार किये जाने की नियमावली इत्यादि के सायनेज बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिए गए जिससे कि लोगों को सहूलियत प्रदान की जा सके।

● पार्षद के अनुरोध पर केजीएमयू से एक किलोमीटर की रेंज तक व्याप्त अवैध पार्किंग और अवैध अतिक्रमण हटाये जाने एवं यातायात को सुगम बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गए। पार्षद के अनुरोध पर पुराने लखनऊ अंतर्गत अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे ई-रिक्शों व उनके चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए।

●सरस्वती कल्याण मंडप ग्राम मोइनुद्दीनपुर शिव मंदिर नौवा खेड़ा के रखरखाव एवं किराया दर निर्धारण का प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

●मनकामेश्वर वार्ड के अंतर्गत बंदी माता मंदिर द्वारका निर्माण कार्य करने के संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई

●मोतीलाल नेहरू चंद्र भानु गुप्त वार्ड अंतर्गत राम कृपा देवी अस्पताल के पास शौंचालय बनाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।साथ ही उक्त क्षेत्र में अवैध पार्किंग व अतिक्रमण हटवाए जाने के निर्देश भी जिम्मेदार अधिकारियों को दिए गए।

●शीतला देवी वार्ड अंतर्गत एलडीए कॉलोनी के पार्क में भारत के वीर सपूत चन्द्र शेखर आज़ाद जी की प्रतिमा लागये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।

●महात्मा गांधी विक्रमादित्य वार्ड अंतर्गत मुराद अली लेन अलंकार पार्क में समाज के लिए प्रेरणा स्रोत “आदि कवि महर्षि वाल्मीकि” जी की प्रतिमा लगवाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।

●मार्ग प्रकाश विभाग में विभागीय संविदा के आधार पर कार्यरत आशुतोष टण्डन, अवर अभियन्ता (वि०) के देय नियत वेतन में वृद्धि किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृत कर जो वेतन अभी तक 20, 500 प्रतिमाह था, उसे बढ़ा कर 45000 प्रति माह नियमानुसार किये जाने की कार्यवाही हेतु नगर आयुक्त महोदय ने संबंधित विभाग को आदेशित किया

●मौलवीगंज वार्ड-95 के अन्तर्गत गंगा प्रसार रोड के किनारे छोटा वेन्डिंग जोन बनवाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृत प्रदान की गई।

●दैवीय आपदा में राहत बचाव कार्य हेतु सभी आवश्यक उपकरणों की खरीद आपदा मोचक निधि से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया

●शहर के विभिन्न स्थानों के लेबर अड्डों पर मजदूरों को सहूलियत प्रदान किए जाने के दृस्टिगत मूलभूत सुविधाएं प्रदान किए कार्य हेतु जोनल अधिकारी को चिन्हीकरण हेतु निर्देशित किया गया

●लालकुआ वार्ड में छितवापुर रोड पर स्थित नगर निगम स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को तोड़कर स्कूल, कल्याण मण्डप, पार्क और अण्डरग्राउण्ड पार्किंग बनवाये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।

उक्त के अतिरिक्त आज सम्पन्न हुई कार्यकारिणी की बैठक के समक्ष रखे गए सभी प्रस्तावों को पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।