कानपुर में सजा 3000 करोड़ का बाजार:ज्वेलरी और मोटर मार्केट रहेगी टॉप पर

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) आज धनतेरस का कारोबार बाजार को कोरोना के दंश से बाहर निकालने का काम करेगा। नौ दुर्गा से लगातार बढ़ते बाजार से व्यापारी और कारोबारी खासा उत्साहित हैं। सिर्फ कानपुर में आज का बाजार 3 हजार करोड़ के कारोबार पर पहुंचेगा। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आप अपने शहर कानपुर में किस जगह से अपनी जरूरत के मुताबिक बेहतर सामान खरीद सकते हैं। आज हम आपको पूरे महानगर के प्रमुख बाजारों के बारे में बताते हैं।

बाजार की रौनक अपने चरम पर
हर साल नवदुर्गा से शुरू होने वाले बाजार की रौनक धनतेरस वाले दिन अपने चरम पर रहती है। कुछ ऐसा ही नजारा शहर के सभी बाजारों में देखने को मिल रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, लगभग 3 हजार करोड़ की बिक्री का होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसमें से ज्वेलरी बाजार में 600 करोड़ से ज्यादा की बिक्री का अंदाजा है। इसी तरह लगभग मोटर मार्केट में कार और दो पहिया वाहनों की बिक्री भी लगभग 600 करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान है। रियल एस्टेट में 200 करोड़ के व्यापार का अनुमान लगाया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कपड़े, गिफ्ट, मिठाई, बिजली और सजावट के समान का कारोबार भी तकरीबन 600 करोड़ के का होगा, ऐसा अंदाजा है।

खरीदारी करने कहां जाएं
शहरवासियों को ज्वेलरी के लिए नयागंज और बिरहाना रोड ग्राहकों के लिए सज धज कर तैयार है। यहां आभूषणों के थोक से लेकर फुटकर बाजार उपलब्ध हैं। ज्वेलरी की दुनियां के सभी ब्रांडेड शोरूम भी बिरहाना रोड में मिल जाते हैं। इस बाजार में आज दोपहर से शुरू होने वाली खरीदारी पूरी रात के बाद लगभग सुबह 5 बजे तक होती है।

शहर के स्वरूप नगर, आर्य नगर, गुमटी, गोविंद नगर और लाल बंगले में भी आभूषणों के अलावा अच्छे बाजार हैं। जहां क्षेत्रीय लोग काफ़ी संख्या में खरीदारी करते हैं। इन बाजारों में कपड़े बर्तन इलेक्ट्रॉनिक सामान और गिफ्ट की चीजें भी उपलब्ध रहती है। वही कपड़ो के लिए जनरलगंज, नवीन मार्केट, पीपीन मार्केट, पी रोड, सीसामऊ, काकादेव,नवाबगंज और गुरुदेव चौराहा के बाजार भी प्रमुख है।

क्षेत्रीय बाजारों में भी कर सकते हैं खरीदारी
कानपुर का लगातार बढ़ता दायरा नए नए बाजारों को भी बढ़ा रहा है। इसी क्रम में शहर का कल्याणपुर और पनकी बाजार भी प्रमुख है। यहां बाइक के शो रूम के साथ सर्विस सेंटर भी है। इस बाजार ने आईआईटी और मंधना तक अपना विस्तार कर लिया है।

इसी तरह कानपुर दक्षिण कि यदि बात करें, तो यहां के गोविंद नगर के बाद किदवई नगर बाजार प्रमुख है। इसके साथ ही साकेत नगर, बर्रा, यादव मार्केट, नौबस्ता यशोदा नगर के बाजार मिले जुले है। इन बाजारों में माध्यम वर्ग के लिए त्यौहार के मद्देनजर जरूरत की सभी सामान उपलब्ध रहते है।