मेट्रो कार्य के चलते केस्को लेगा शटडाउन:7 सब स्टेशनों से ठप रहेगी बिजली आपूर्ति

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) शहर में केस्को की ओर से लिए जा रहे शट डाउन ने लोगों को परेशान कर रखा है। कई इलाकों में फॉल्ट भी मुसीबत का कारण बन रहे हैं। बुधवार को भी शहर के सात सब स्टेशनों के तहत शट डाउन लिया जाएगा। इस वजह से करीब तीन लाख की आबादी प्रभावित रहेगी। वहीं, मंगलवार को भी कई इलाकों में ब्रेकडाउन लिया गया।

ये इलाके रहेंगे प्रभावित
बुधवार को गोविंदनगर सब स्टेशन के यादव मार्केट फीडर की शिफ्टिंग के लिए सुबह नौ से बारह बजे तक शट डाउन लिया जाएगा। इस कारण छेदी सिंह का पुरवा, बर्रा, आदर्श नगर, गोपाल नगर वा आसपास के इलाकों में लाइट नहीं रहेगी। इसी तरह, देहली सुजानपुर सब स्टेशन के गोपाल नगर फीडर से मरम्मत कार्य के लिए सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक ब्रेकडाउन लिया जाएगा। इस कारण रामरतन नगर, गोपालपुर गांव, रघुनाथ पुरवा, सेक्टर- 5, 6, 7, स्वर्ण जयंती विहार सहित आसपास के इलाकों में लाइट नहीं रहेगी।

मेट्रो कार्य की वजह से लिया जाएगा ब्रेकडाउन
मेट्रो के कार्य के लिए बुधवार को 33 केवी, बीएस-2 फीडर से सुबह सात से दस बजे तक शट डाउन लिया जाएगा। हालांकि, केस्को के मुताबिक इस वजह से विद्युत आपूर्ति पर असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा भी कई और सब स्टेशनों से शट डाउन लिया जाएगा।

कल इन इलाकों में बत्ती रही गुल
मंगलवार को गोविंदनगर खंड के पराग डेरी उपकेंद्र से कच्ची बस्ती फीडर की आपूर्ति एलटी लाइन टूटने के कारण दोपहर 12 :35 से 01:53 बजे तक ब्रेकडाउन पर रही। हैरिसगंज खंड के रिंग रोड उपकेंद्र के रामादेवी फीडर से विद्युत आपूर्ति 11 केवी की लाइन टूटने के कारण दोपहर 12:50 से 02 :25 बजे तक शट डाउन पर रही।