सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ाई

# ## UP

(www.arya-tv.com) योगी सरकार ने सड़कों को गड्डा मुक्त करने की समय सीमा 30 नवंबर तक बढ़ा दी है। इसको लेकर सभी विभागों में आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, लोक निर्माण विभाग, नगर निकाय और आवास में कोई भी विभाग अपना 100 फीसदी काम पूरा नहीं कर पाया है। लोक निर्माण विभाग में मंत्री के दावे और दौरे के बाद भी मुश्किल से 78 फीसदी काम हुए है। अभी 22 फीसदी काम अधूरा है।

बरेली का सबसे बुरा हाल

आंकड़ों में गड्ढा मुक्त करने के अभियान में बरेली क्षेत्र सबसे खराब रहा है। यहां पैच मरम्मत का 74 प्रतिशत काम हुआ है। दूसरे स्थान पर मीरजापुर क्षेत्र है जहां 75 प्रतिशत सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया है। तीसरे नंबर पर अलीगढ़ क्षेत्र है जहां 78 प्रतिशत सड़कों के गड्ढे भरे जा चुके हैं। सड़कों के नवीनीकरण और विशेष मरम्मत की रफ्तार काफी धीमी है।

अभी तक 10,973.35 किलोमीटर के लक्ष्य के सापेक्ष 13 नवंबर तक 4,851.99 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों का नवीनीकरण किया गया है। यह आंकड़ा लक्ष्य का महज 44 प्रतिशत है। सड़कों की विशेष मरम्मत का 52 प्रतिशत काम पूरा किया गया है।

शासन ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की सीमा को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण नरेन्द्र भूषण ने बताया कि लोक निर्माण के अलावा सिंचाई और गन्ना विभागों ने भी शासन से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था।

आंकड़ों में देखे कितना हुआ काम

क्षेत्र लक्ष्य किलो मीटर काम हुआ प्रति किलोमीटर प्रतिशत में कितना काम हुआ
आगरा 2911.7 2579.41 89
अलीगढ़ 2871 2247.64 78
प्रयागराज 3979.23 3344.78 84
आजमगढ़ 2711.41 2195.49 81
बरेली 3581.62 2643.74 74
अयोध्या 4595.59 4058.67 88
गोंडा 3009.11 2398.6 80
गोरखपुर 4219.78 3526.21 84
बस्ती 2201.82 1751.43 80
झांसी 2239.96 1998.21 89
बांदा 2327.8 2018.64 87
कानपुर 4647.78 3968.35 85
लखनऊ 6095.94 4855.46 80
मेरठ 2611.94 2228.79 85
सहारनपुर 1823.25 1727.56 95
मुरादाबाद 3725.78 3311.84 89
वाराणसी 3419.55 3369.59 99
मिर्जापुर 2599.06 1956.71 75