ईशा करती हैं पूरी तरह से कोरोना गाईडलाइन्स का पालन

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) ईशा कहती हैं, “मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटिड हूं और मैं बहुत सतर्क हूं, चाहे घर पर हो या बाहर। मैं सुनिश्चित करती हूं कि मैं सभी कोविड-19 की गाईडलाइन्स का पालन कर रही हूं। मैं उस तरह की व्यक्ति हूं जो सावधानियों का ज्यादा पालन करता है, यही वजह है कि मेरे परिवार के कुछ सदस्य मुझसे नाराज हो जाते हैं और ‘चिल आउट’ करने के लिए कहते हैं। लेकिन जांच कराते रहना चाहिए, सैनिटाइज करते रहना चाहिए और घर वापस आने के बाद नहाना चाहिए। आपको इस तरह से ही काम करना होगा।”

एक्ट्रेस ईशा देओल काम पर वापस आ गई हैं। ईशा शॉर्ट फिल्म ‘एक दुआ’ में काम करने के बाद, अब वेब शो ‘रुद्र’ के लिए अजय देवगन के साथ काम कर रही हैं। जबकि वो काम करने के लिए बाहर निकलने में सहज हैं, उसके बावजूद वो कोविड-19 सेफ्टी प्रोटोकॉल्स का पालन करती हैं। एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जब उनकी मां हेमा मालिनी उनके घर आती हैं, तो उनकी बेटियां उनसे कोरोना रिपोर्ट के बारे में पूछती हैं।

ईशा की बेटियां रहती हैं उनसे ज्यादा सावधान

ईशा ने बताया कि उनकी दो छोटी बेटियां हैं, जिनका नाम राध्या जो 3 साल की है और मिराया जो 2 साल की है और वो उनसे ज्यादा सावधान रहती हैं। इस बारे में वो आगे कहती हैं, “यह सब मेरी ट्रेनिंग है। जब मेरी मां (अभिनेत्री हेमा मालिनी) जर्नी करती हैं और घर वापस आती हैं, तो बच्चे उनसे पूछते हैं, ‘नानी, अपना मास्क पहन लो। क्या आपने अपना टेस्ट करवाया? आपकी रिपोर्ट कहां है?’ यह सुन कर मां चौंक गई! लेकिन वो समझते हैं और जानते हैं कि कोविड है, इस वजह से वो ज्यादा बाहर नहीं जा सकते। मैंने उन्हें ऑनलाइन कलॉसिस, में व्यस्त रखा है। वो अभी भी छोटे हैं और उनका कोई सोशल सर्कल नहीं है।”