गौतम अडानी ने इस साल जितना कमाया, एलन मस्क ने उससे ज्यादा गंवाया

# ## National

(www.arya-tv.com) नए साल शुरू हुए अभी 10 दिन ही बीते हैं लेकिन इस दौरान दुनिया के अमीरों की नेटवर्थ में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिली है। पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एलन मस्क की नेटवर्थ में इस साल काफी गिरावट आई है।

दूसरी ओर पिछले साल सबसे ज्यादा नेटवर्थ गंवाने वाले गौतम अडानी इस साल कमाई के मामले में पहले नंबर पर हैं। इस साल दुनिया के टॉप पांच अमीरों की लिस्ट में सबकी नेटवर्थ गिरी है।

हालांकि भारत के दो सबसे बड़े रईसों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ में इस साल तेजी आई है। अंबानी 96.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें और अडानी 95 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 14वें नंबर पर है।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में इस साल 11.5 अरब डॉलर की गिरावट आई है। मंगलवार को मस्क की नेटवर्थ में 3.93 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह 218 अरब डॉलर रह गई।

पिछले साल मस्क की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा 92 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था। इस बीच अडानी की नेटवर्थ में इस साल रेकॉर्ड 10.8 अरब डॉलर की तेजी आई है। पिछले साल उनकी नेटवर्थ में करीब 32 अरब डॉलर की गिरावट आई थी।

अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप के बारे में एक निगेटिव रिपोर्ट जारी की थी। इस कारण ग्रुप के शेयरों में काफी गिरावट आई थी।

कौन-कौन हैं टॉप 10 में

ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 176 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 68.8 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है।

फ्रांसीसी बिजनसमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट इस साल नेटवर्थ गंवाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ में इस साल 14.2 अरब डॉलर की गिरावट आई है और यह 165 अरब डॉलर रह गई है।

इस लिस्ट में बिल गेट्स (139 अरब डॉलर) चौथे, स्टीव बालमर (131 अरब डॉलर) पांचवें, मार्क जकरबर्ग (129 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (127 अरब डॉलर) सातवें, वॉरेन बफे (123 अरब डॉलर) आठवें, सर्गेई ब्रिन (121 अरब डॉलर) नौवें और लैरी एलिसन (121 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।