ED आज जयंत पाटिल से करेगी पूछताछ, इससे पहले राज ठाकरे से हो चुकी है पूछताछ

National

(www.arya-tv.com) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को आईएल एंड एफएस (IL&FS) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन किया है। मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही एजेंसी ने उन्हें सुबह 11 बजे दफ्तर बुलाया है। पाटिल का बयान दक्षिण मुंबई में बल्लार्ड एस्टेट स्थित ईडी के कार्यालय में दर्ज किया जा सकता है।

ED के नोटिस पर NCP नेता ने कहा कि उन्होंने ED का नोटिस मिला है। मेरा मामले से कोई लेना-देना नहीं, मैंने उनसे कोई लोन नहीं लिया। मैं जांच में सहयोग करूंगा।

उन्होंने एजेंसी को पत्र लिखकर समय मांगा है क्योंकि उन्हें परिवार की कुछ शादियों में शामिल होना है। जयंत पाटिल शरद पवार के करीबी हैं। एजेंसी इस मामले में कोहिनूर कंस्ट्रक्शन को दिए गए कर्ज के मामले में राज ठाकरे से भी पूछताछ कर चुकी है।

ED ने 10 मई को ही 2 पूर्व ऑडिटर फर्मों BSR एंड एसोसिएट्स और डेलॉयट हास्किन्स एंड सेल्स के कैंपस में रेड की थी। एजेंसी ने दोनों फर्मों पर यह सर्च ऑपरेशन PMLA के प्रावधानों के तहत चलाया था। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान कई कर्मचारियों से सवाल किए गए और कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए गए।

ED के सूत्रों ने बताया कि आईएल एंड एफएस (IL&FS) में कथित तौर पर घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला साल 2019 में सामने आया था। पहले लोकल लेवल पर जांच हुई, जिसमें मिले तथ्यों के आधार पर 2019 में ही ED ने जांच शुरू कर दी। तब IL&FS ग्रुप की कंपनियों IRL, ITNL के अलावा इन कंपनियों में तैनात अधिकारियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने केस दर्ज किया था।

आईएल एंड एफएस (IL&FS) ने कोहिनूर सीटीएनएल को लोन दिया था और इक्विटी इन्वेस्टमेंट भी किया था। सीटीएनएल ने लोन पेमेंट में डिफॉल्ट कर दिया। सीटीएनएल में राज ठाकरे भी पार्टनर थे। हालांकि, बाद में वे अपने शेयर बेचकर बाहर हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज ने उसी साल शेयर बेचे, जब आईएलएंडएफएस ने घाटे में सीटीएनएल के शेयर बेचे थे।