अटलांटिक महासागर में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये

National

(www.arya-tv.com) अटलांटिक महासागर में सोमवार देर रात भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) से मिली जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल सुनामी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल किसी भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं हैं। वहीं सुनामी को लेकर भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। बता दें कि वैसे तो भूकंप की तीव्रता सामान्य से थोड़ी ज्यादा थी, लेकिन फिलहाल हालात ठीक हैं।

अटलांटिक महासागर में 6.4 तीव्रता का भूकंप

दरअसल अटलांटिक महासागर में 6.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूएसजीएस से मिली जानकारी के मुताबिक यह भूकंप 10 किलोमीटर नीचे स्थित था.अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली (US Tsunami Warning System) ने कहा कि फिलहाल सुनामी के लिए कोई चेतावनी नहीं  बगावत का ‘ढोंग’ रच पुतिन की गोद में बैठे वैगनर चीफ,यूक्रेन की तबाही तय।

चिली और अफगानिस्तान में भूकंप

 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले रविवार को चिली और अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटकों से धरती हिली। इसमें चिली में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 थी। वहीं अफगानिस्तान के फैजाबाद में सोमवार तड़के में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि यह भूकंप 12.10 बजे फैजाबाद से 93 किमी दक्षिण पूर्व में आया था। इन दोनों देशों में भी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली थी।