6.4 की‌ तीव्रता के साथ तुर्की – सीरिया में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

# ## International

(www.arya-tv.com) 6 फरवरी को तुर्की सीरिया में भूकंप में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसमे कि हजारों की संख्या में जान माल का नुक़सान हुआ था। इस भूकंप के 2 हफ्ते बाद यानि की सोमवार के दिन तुर्की सीरिया में एक बार फिर से भूकंप के झटके 6.4 की तीव्रता के साथ महसूस किए गए।

हज़ारों की संख्या में हुआ जान माल का नुक़सान
6 फरवरी के दिन आए भूकंप में 47000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और वही दूसरी तरफ सोमवार के दिन आए भूकंप में 3 लोगो की मौत हुई और वही 200 लोगो के घायल होने की खबर सामने आई हैं।

इस भूकंप के आने के बाद से तुर्की में काफी ज़्यादा बेहशत का माहौल बना हुआ हैं। सड़को पर भी अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। भूकंप से फिलहाल काफी नुक़सान हुआ, इमारतों में भी दरार आए हैं। भूकंप का केंद्र गजियांतेप से करीब 33 किलोमीटर की दूरी पर 18 किलोमीटर की गहराई पर था। यह सीरिया की सीमा से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर में है। भूकंप के बाद भी करीबन 20 झटके महसूस किए गए, जिनमें से सबसे तेज़ झटका 6.6 की तीव्रता का था।

भूकंप के बड़े अपडेट्स…

  • वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का कहना है कि मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार जा सकता है।
  • ​​​​​तुर्किये में 7,108 लोगों की जान जा चुकी है और 34 हजार 810 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
  • सीरिया में 2,547 लोग मारे गए और 3,849 से ज्यादा जख्मी हैं। इस तरह मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,926 हो गई है।
  • तुर्किये में 8 हजार लोगों को बचा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए 24 हजार से ज्यादा बचावकर्मी तैनात किए हैं। यहां लगभग 3 लाख 80 हजार लोगों ने सरकारी शेल्टर और होटलों में शरण ली है।

        आलेख – लक्ष्मी मौर्या