प्रयागराज में ई-रिक्शा चालक की गाेली मारकर हत्या:स्मैक के विवाद में वारदात

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में शनिवार रात कैंट थाना क्षेत्र में स्मैक के विवाद में ई-रिक्शा चालक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस से नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि राजापुर क्षेत्र में एक दशक से स्मैक, हेरोइन जैसे मादक पदार्थों की बिक्री हो रही है। जानकारी के बावजूद पुलिस मौन रहती है। इसी चक्कर में आज एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना के बाद प्रयागराज पुलिस कमिश्नर, सहायक पुलिस कमिश्नर समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जांच पड़ताल कराई गई। वहां के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई।

घर पर ई रिक्शा खड़ा करके चाय पीने गया था आदिल

प्रयागराज नगर के कैंट थाना अंतर्गत राजापुर मोहल्ला निवासी रियासत अली उर्फ गुड्डू खान ई रिक्शा चालक हैं। उसका इकलौता बेटा आदिल खान भी ई रिक्शा चलाता था। शनिवार की रात करीब 11:30 आदिल अपना ई रिक्शा लेकर घर पहुंचा। ई-रिक्शा घर पर खड़ा करने के बाद वह चाय पीने के लिए राजापुर में मुन्ना भूसे वाले की गली के सामने पहुंच गया। वहां एक पान की दुकान पर खड़े होकर आदिल अपने साथियों के साथ बात कर रहा था।

पान की दुकान पर हिस्ट्रीशीटर ने सीधे सिर में मारी गोली

दुकान पर आदिल को देख तीन युवक आए। उनमें से एक ने उसके सिर पर गोली मार दी और साथियों के साथ भाग निकला। अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया। जब तक लोग इकट्ठा हुए, जमीन पर गिरा आदिल खून से लथपथ हो चुका था। घरवालों और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के सामने रोते हुए रियासत अली उर्फ गुड्डू ने बताया कि उसके इकलौते बेटे को मोहल्ले की ही एक युवक ने गोली मारी है।

डीसीपी नगर दीपक भूकर का कहना है कि राशिद, पंकज और सनी नाम के लड़कों ने स्मैक के विवाद में आदिल की गोली मारकर हत्या की है। पिता की तहरीर पर तीनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश में 5 टीमें लगाई गई हैं। जल्दी तीनों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।